हरियाणा

haryana

धर्मनगरी में अधर्म! यहां पर ऐसे होता है बेजुबानों का शिकार...

By

Published : Jul 6, 2019, 11:43 PM IST

कुरुक्षेत्र में जीवों को मारकर उनकी तस्करी करने का मामला सामने आया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने इन दो शिकारियों को काबू करने में सफलता हासिल की है.

शिकारियों के पास से विभाग ने जगंली गोह बरामद की

कुरुक्षेत्र:हर दिन धरती से 100 प्रजातियां खत्म हो जाती हैं. या तो मानव उनके रहने के इलाके खत्म कर देते हैं या उनका तब तक शिकार करते हैं जब तक वह खत्म नहीं हो जाते. ऐसा ही एक मामला धर्मनगरी से सामने आया है जहां वन्य जीवों को मारकर उनकी तस्करी करने का मामला सामने आया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने इन दो शिकारियों को काबू करने में सफलता हासिल की है.

जंगली गोह बरामद की
अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए शिकारियों के पास से विभाग ने जगंली गोह बरामद की है. आरोपी शिकारियों का कहना है कि गोह जो कि एक प्रकार की छिपकली होती है, उसको खाने के लिए वो उनका शिकार करते हैं.

जैकाल और काली बिल्ली भी बरामद
शिकारियों के पास से जैकाल और काली बिल्ली भी बरामद की गई है. वन्यजीव विभाग इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि यह शिकारी पिछले पांच-छह महीने से लाडवा एरिया में लाडवा एरिया में वन्य जीवों को पकड़ कर उनको जिंदा या मारकर बेचते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details