कुरुक्षेत्र: प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए दा विंची रोबोटिक सर्जरी का अविष्कार वरदान साबित हो रही है. ये सर्जरी कम चीर फाड़ के और मरीज को जल्दी स्वस्थ बना देती है.
रोबोटिक सर्जरी
निजी अस्पताल के यूरोलॉजी कंसलटेंट रोबोटिक सर्जन डॉक्टर मनीष आहूजा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आज के दौर में प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यदि कैंसर का शुरुआती दौर में पता लग जाए तो इसका इलाज इलाज करने का अधिक समय मिल जाता है और इसका मुकम्मल इलाज संभव हो जाता है.
प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए दा विंची रोबोटिक सर्जरी साबित हो रही है वरदान 'रोबोटिक उपकरण से सर्जरी आसान'
डॉक्टर मनीष ने बताया प्रोस्टेट कैंसर शरीर के बहुत अंदर पेल्विस नामक कैविटी में स्थित होता है. इसलिए इस तक पहुंचने के लिए पुरानी ओपन सर्जरी में चमड़ी में बहुत बड़ा चीरा लगाना पड़ता था इसके अलावा इस ग्रंथि को देख सकना बहुत ही मुश्किल होता था तथा ऑपरेशन के दौरान अंदाजे से काम किया जाता था और मरीज को स्वस्थ होने में भी काफी समय लगता था पर विंची रोबोटिक सर्जरी उपकरण से प्रोस्टेट कैंसर की सर्जरी को काफी आसान और सुरक्षित बना दिया है.
उन्होंने बताया कि भारत में प्रोस्टेट कैंसर के 10% मरीज है. डॉक्टर ने बताया की प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों की संख्या अधिकतर फैमिली हिस्ट्री वालों की है.
ये भी पढ़ें- IAS अशोक खेमका ने फिर लिखा सीएम को पत्र, जांच कमेटी पर उठाए सवाल