कुरुक्षेत्र: शाहबाद की रानी रामपाल पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं जिसे प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री और खेल राज्य मंत्री ने इस उपलब्धि पर रानी को बधाई दी है. रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिलने की सूचना से घर में खुशी का माहौल है.
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है. रानी के माता-पिता को पुरस्कार मिलने की ये सूचना कल शाम फोन पर प्राप्त हुई. इस वक्त रानी बैंगलोर में अपने आगामी खेल के लिए अभ्यास कर रही हैं. रानी रामपाल के माता-पिता ने कहा कि ये हमारे लिए बड़े गौरव का दिन है जो हमारी बेटी को इतना बड़ा पुरस्कार मिलने जा रहा है. इससे पहले हॉकी में पुरुष खिलाड़ी धनराज पिल्ले और सरदारा सिंह को ये पुरस्कार प्राप्त हुआ है.