हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल में भ्रूण मिलने से सनसनी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

करनाल में दो भ्रूण मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल (Fetus found in Karnal) गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने भ्रूण को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. पिछले 12 दिनों में भ्रूण मिलने का यह दूसरा मामला है.

two fetus found near shahpu
करनाल में मिला भ्रूण

By

Published : Feb 22, 2022, 6:28 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 8:54 PM IST

करनाल:हरियाणा के करनाल जिले के शाहपुर गांव के पास मंगलवार को दो भ्रूण (Fetus found in Karnal) मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में पिछले 12 दिनों में भ्रूण मिलने क यह दूसरा मामला है.

जानकारी के मुताबिक शाहपुर निवासी एक व्यक्ति को गांव के बाहर एक गाड़ी सवार किसी चीज को दफनाते हुए देखा. व्यक्ति को शक होने पर गाड़ी सवार से पूछा कि क्या दफना रहा है. तो उसे जवाब मिलता है कि जानवर के दो बच्चे हैं जिन्हें दफना रहा हूं. उसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो जाता है. व्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदा तो उसमें दो भ्रूण बाहर निकलते हैं.

पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि भ्रूण लड़के का है या लड़की का. हालांकि चश्मदीद ने गाड़ी का नंबर बताया है जिसके आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जा सकेगा.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिले के फूसगढ़ के पास ग्रीन बेल्ट पार्क में बच्ची का भ्रूण मिला था. जिसे एरिया के दुकानदारों ने देखा था. अक्सर हम देखते हैं कि कई लड़कियां शादी से पहले गर्भवती हो जाती हैं वो गर्भपात किसी हॉस्पिटल में करवाती हैं और फिर वहां का स्टाफ इस तरीके से भ्रूण को दफनाता है या फिर कई परिवार अल्ट्रासाउंड के जरिए पता लगवा लेते हैं कि गर्भ में लड़का है या लड़की. लकड़ी का पता चलने पर गर्भपात करवाकर ऐसी हरकतें करते हैं.

ये भी पढ़ें: करनाल में नवजात भ्रूण का शव मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 22, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details