करनाल:पोल्ट्री फेडरेशन के बैनर के तले पोल्ट्री फार्मर जिला सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने उपायुक्त को पीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपा. पोल्ट्री फार्मरों की मांग है कि अमेरिकन चिकन लेग पीस पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम नहीं होनी चाहिए.
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत दौरे पर हैं लेकिन भारत के पोल्ट्री फार्मर परेशान हैं. परेशानी की वजह है कि इंपोर्ट ड्यूटी का कम होना. दरसअल भारत अमेरिका से चिकन लेग पीस आयात करता है और उस पर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी कम कर रही है. पहले अमेरिकन लेग पीस पर इंपोर्ट ड्यूटी 100 प्रतिशत थी. अब सरकार 25 प्रतिशत करने वाली है.
पोल्ट्री फार्मरों ने उपायुक्त को PMO के नाम ज्ञापन सौंपा जिसको लेकर पोल्ट्री फार्मरों का कहना है कि देश के पोल्ट्री फार्मर बर्बाद हो जाएंगे. उनका कहना है कि पोल्ट्री फार्मर पहले ही कर्जे में है क्योंकि फीड, बाजरा भी महंगा हुआ है अगर ऐसे में इम्पोर्ट ड्यूटी भी कम कर दी गई तो सबसे ज्यादा नुकसान भारत के पोल्ट्री फार्मर को पहुंचेगा.
उनकी मांग ये है कि अमेरिकन लेग पीस का आयात खत्म होना चाहिए अगर ये सरकार नहीं कर सकती तो इम्पोर्ट ड्यूटी 100 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए. बता दें कि पोल्ट्री फार्मरों ने इसको लेकर रोष प्रदर्शन करके उपायुक्त के माध्यम से पीएम को ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें-'बीजेपी-जेजपी का सिर्फ एक ही कॉमन-मिनिमम प्रोग्राम है, झूठ बोलना और लूट करना'