करनाल: पिछले 4 दिनों से बैंक बंद हैं, शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी थी, सोमवार व मंगलवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर गए हुए हैं. इसलिए लोगों को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए पैसों के लिए काफी जूझना पड़ रहा है क्योंकि करनाल के एटीएम में भी लोगों को पैसे नहीं मिल रहे.
ईटीवी भारत ने सीएम सिटी करनाल के लगभग 20 एटीएम का दौरा किया. जिसमें ज्यादातर एटीएम बंद मिले. कुछ एटीएम में पैसा खत्म हुआ मिला, तो कुछ एटीएम में तकनीकी खराबी मिली.
कहीं ना कहीं ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी जानबूझकर हड़ताल के दौरान ये सब कर रहे हैं ताकि उनकी हड़ताल का ज्यादा प्रभाव पड़े और ये तभी हो सकता है जब आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़े. बता दें कि, बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर गए हुए हैं.
बैंक हड़ताल से करनाल के लोग हुए परेशान, एटीएम भी हुए खाली ये भी पढ़ें- खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज के सभी 423 फायर सिलेंडर हुए एक्सपायर, आगजनी की घटना राम भरोसे
एटीएम पर पैसे निकलवाने के लिए आए व्यक्ति ने कहा कि करनाल के लघु सचिवालय के पास कई बैंकों के मुख्य ब्रांच हैं, लेकिन मुख्य ब्रांच के एटीएम बूथ में ही पैसे नहीं मिल रहे या उन पर लॉक लगा हुआ दिखाई दिया या फिर उन्हें तकनीकी खराबी मिली.
लोगों ने कहा कि हड़ताल के दौरान बैंक कर्मचारियों ने जानबूझकर ये काम किया है ताकि लोग पैसों के लिए दर-दर की ठोकरें खाते फिरे और आम आदमी सरकार को कोसे और उनकी हड़ताल पूरी तरह से सफल हो जाए. बहरहाल, जब सीएम सिटी करनाल की ये हालत है तो आप हिसाब लगा सकते हैं कि पूरे राज्य में किस तरह की स्थिति होगी.
ये भी पढ़ें- सिरसा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट हुई महंगी, तीन गुणा बढ़ाए गए दाम