करनाल: प्रदेश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 220 पार कर चुका है. सरकार और प्रशासन कोरोना वायरस को रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और स्वास्वथ्य विभाग की नींद उड़ाई हुई हैं. ताजा मामला करनाल से सामने आया है. करनाल के सिरसी गांव में एक मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है कि मजदूर गेहूं की कटाई के लिए रीपर पर सोनीपत गया था. मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है.
करनाल में मिला कोरोना का एक और संक्रमित मरीज मजदूर को सोनीपत के अस्पताल में आइसोलेट किया है. करनाल में स्वास्थ्य विभाग ने सिरसी गांव में पाए गए कोरोना संक्रमित मजदूर के परिवार को भी करनाल कल्पना चावला अस्पताल में क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. कोरोना संक्रमित मामला आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया हैं.पुलिस द्वारा सिरसी गांव को सील कर दिया है. साथ ही दहा और थैरकाली गांव को बफर जॉन घोषित कर दिया गया है.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज का एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करनाल के सिरसी गांव से एक मजदूर सोनीपत फसल कटाई के लिए गया था. जो कोरोना संक्रमित पाया गया है. युवक को सोनीपत अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः-कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन से निकला छोटे उद्योगों का दम, सरकार से मदद की गुहार
साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के पूरे परिवार को कल्पना चावला अस्पताल करनाल में क्वारंटाइन कर जांच की जा रही है. पूरे सिरसी गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही सिरसी गांव के साथ लगते गांवो को भी बफर जोन घोषित कर दिया गया है. गांव में किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नही दी जा रही है.