करनाल:शहर के सेक्टर 13 की कोठी में अकेली रह रही फाइनेंस अफसर और बैंक मैनेजर की 70 वर्षीय मां मूर्ति देवी की मौत हो गई. किरायेदारों और पड़ोसियों तक को भी इसका पता 2 दिन बाद चला.
3 दिन पहले महिला ने बेटी व एक पड़ोसी से बातचीत की थी. बुजुर्ग ने बेटी को फोन पर कहा था कि मैं ठीक हूं. लॉकडाउन के चलते घर में ही रह रही हूं. शुक्रवार को दूध देने वाले ने दरवाजे पर घंटी बजाई लेकिन बुजुर्ग महिला नहीं आई, अगले दिन फिर शनिवार को भी घंटी बजाई लेकिन कोई जवाब सामने नहीं आया. जिसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से बेड पर डेड बॉडी देखी. जिससे बदबू का रही थी.
घर के अंदर मिली मिली बुजुर्ग महिला का लाश पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद परिवार वालों को बुलाया गया. परिवार के लोगों ने किसी से भी बातचीत नहीं की. सोशल डिस्टेंसिंग के चलते पड़ोसी भी नजदीक नहीं आए. बुजुर्ग महिला के पति लखीराम की पहले ही मौत हो चुकी है. वो वित्त विभाग में रिटायर्ड थे. महिला का एक बेटा फाइनेंस अफसर है और दूसरा बेटा दिल्ली में बैंक में मैनेजर महिला की बहू भी अफसर है.
पुलिस का अंदाजा है कि मौत गुरुवार की रात को हुई होगी. बुजुर्ग महिला का इस तरह अकेले रहने के पीछे घरेलू वजह ही देखी जा रही है. बुजुर्ग लड़के ने पुलिस को लिखित में दिया है कि वो किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हैं. इसके बाद पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें-सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र