करनालःउपायुक्त निशांत कुमार यादव ने स्मार्ट सिटी के तहत हाईवे पर पुलों के नीचे होने वाले सौंदर्यीकरण की लेट लतीफी को देखते हुए कंपनी के प्रतिनिधियों को फटकार लगाई और संबंधित अधिकारी को कहा कि यदि यह समय पर काम नहीं करते तो इनका टैंडर रद्द किया जाए और 10 प्रतिशत पैनल्टी भी लगाई जाए.
दरअसल उपायुक्त ने सोमवार को देवी लाल चौक पर पुल के नीचे हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया. इस पुल की खाली जगह पर प्लाजा, पार्किंग और बैठने की जगह बनाई जाएगी ताकि लोग बैठकर यहां जलपान भी कर सकें. उपायुक्त ने आगे बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत झिलमिल ढाबे के पास के पुल से नमस्ते चौक तक शहर में हाईवे पर 7 पुल आते हैं. इन सभी पुलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, इंटरलॉकिंग की जाएगी, पौधारोपण किया जाएगा तथा बैठने की जगह बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर:कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के एक घंटे बाद बुजुर्ग की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप