हरियाणा

haryana

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में फिर सामने आया भ्रष्टाचार का मामला, डायरेक्टर बोली- आरोप बेबुनियाद

By

Published : Jan 6, 2020, 12:25 PM IST

आस फाउंडेशन संस्था का आरोप है कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कम्पनी रिश्वत लेकर नौकरी बांट रही है.

allegation of corruption ink alpana chawla medical college
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज

करनाल: कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार का मामला आया सामने है. आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कम्पनी रिश्वत लेकर नौकरी बांट रही है. वहीं कालेज के निदेशक पर भी मंथली मांगने का आरोप हैं. आरोप ये भी है कि उसी कंपनी को ठेका दिया जाता हैं, जो मंथली देती है.

आस फाउंडेशन संस्था ने लगाया आरोप

आस फाउंडेशन नामक समाजिक संस्था ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि एक महिला ने शिकायत की हैं कि उसको नौकरी के नाम पर 80 हजार की चपत लगाई गई हैं. आस फाउंडेशन से जुड़ीं रानी कम्बोज ने बताया कि आउटसोर्सिंग नौकरी पर वही रखा जाता है, जिसके रिलेशन हो या जो पैसे देता है. योग्यता वाले को नौकरी नहीं मिलती. उन्होंने दावा कि डेढ़ लाख रुपये में डील होती है, 80 हजार एडवांस लिए जाते हैं.

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में फिर सामने आया भ्रष्टाचार

आरोप बेबुनियाद- डायरेक्टर
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. हिमांशु मदान का कहना है कि जो ये आरोप लगाए जा रहे हैं सरासर गलत और बेबुनियाद हैं जिसमें किसी तरह की कोई भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा सबूत दें, हम कार्रवाई करेंगे. पूरे मामले की जांच चल रही है. बैंक में पैसे ट्रांसफर को लेकर निदेशक ने कहा वो खाता ही हमारे अकाउंट ऑफिस का नहीं है.

कल्पना चावला के ठेकेदार संजय भाटिया पर लगे आरोपों पर डॉ. हिमांशु मदान ने कहा कि वह पिछले 4 महीने से कर्मचारियों को तनखाह नहीं दे रहे थे, जिससे कर्मचारियों में रोष पनप गया था और वो कई नियम और कानून को वो नहीं मान रहे थे, जिसकी वजह से कोर्ट ने उनका टेंडर कैंसिल किया है. इसी वजह से वह और आस फाउंडेशन के लोग हम पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CAA नागरिकता देने का कानून है, कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है- कृष्णपाल गुर्जर

ABOUT THE AUTHOR

...view details