जींद: जिले में बिजली कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. बिजली कर्मचारियों ने पहले बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के धरने को समर्थन दिया और उसके बाद नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पहुंचे और विरोध जताने के लिए कार्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की.
बिजली कर्मचारी यूनियन के नेता धर्मबीर भम्भेवा ने बताया कि हम लगातार अपनी मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जींद के बिजली विभाग के अधिकारी अपनी मनमर्जी के कानून चला रहे हैं. जबकि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए जो नियम बनाए हैं उस नियम के अनुसार कर्मचारियों को प्रमोट किया जाना है, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से अधिकारी ने मामला लटकाया हुआ है.