हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना को मात देकर घर लौटी कोरोना योद्धा, लोगों की किया स्वागत

जींद में आंगनबाड़ी वर्कर ने कोरोना वायरस को मात दी है. घर पहुंचने पर पड़ोसियों ने उसका स्वागत किया है. आंगनवाडी वर्कर की ड्यूटी स्कीनिंग में लगाई गई थी.

Corona warrior cured of coronavirus
कोरोना योद्धा का स्वागत करते लोग

By

Published : May 16, 2020, 1:04 PM IST

जींद: अपने घर कोरोना वायरस को मात देकर घर लौटी करोना वॉरियर कमलेश देवी का पड़ोसियों और कॉलोनी वासियों ने फूल के साथ तालियां बजाकर स्वागत किया. कमलेश देवी महिला एवं बाल विकास विभाग में बतौर आंगनबाड़ी वर्कर के पद पर गांव खरकराम जी में कार्यरत हैं.

जींद के निडानी गांव में पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव केस के बाद कमलेश समेत कई कर्मचारियों की ड्यूटी गांव में लोगों की स्क्रीनिंग के लिए लगाई गई थी. जिसके बाद एहतियातन कई कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें कमलेश समेत 3 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद इन्हें रोहतक पीजीआई इलाज के लिए भेजा गया था और अब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.

कोरोना को मात देकर घर लौटी कोरोना योद्धा, क्लिक कर देखें वीडियो

कमलेश देवी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो मेरा लोगों से अनुरोध है कि उसे घृणा न करें बल्कि उसे सपोर्ट करें और इस बीमारी से लड़ने का साहस बढ़ाएं, क्योंकि जब लोग उसे घृणा करने लगते हैं तो इससे उसकी इम्यूनिटी डाउन होती है और खतरा बढ़ जाता है.

लोगों के लिए संदेश देते हुए कहा कि अपना बचाओ रखें मास्क पहने और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें. कोरोना वायरस के इलाज के प्रबंध को लेकर कमलेश देवी ने कहा कि हमारे सरकारी संस्थाओं में इसको लेकर अच्छे प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, फरीदाबाद से लौट रहे थे अपने घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details