हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

GJU के छात्रों ने तैयार की 'स्मार्ट कार', शराब पीकर चलाई तो हो जाएगी बंद

हिसार की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रोबोटिक कार बनाई है. इसकी खासियत है कि अगर शराब पीकर ये कार चलाई गई तो इसका इंजन बंद हो जाएगा. इस कार को बनाने में खर्चा भी कम आएगा.

smart car

By

Published : Jun 30, 2019, 4:50 PM IST

हिसार: अगर जज्बा हो तो सब कुछ भी हासिल किया जा सकता है. जी हां ऐसा ही कारनामा हिसार के गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने करके दिखाया है. छात्रों ने एक रोबोटिक कार का मॉडल तैयार किया है जो कई तरह से खास है.

छात्रा रेणुका पूनिया ने बताया कि जो मॉडल तैयार किया है इसके लिए एक एप बनाई है. ये कार ब्लुटूथ के जरिए वॉइस कमांड पर काम करेगी. इसके अंदर हमने एक अल्कोहल सेंसर लगाया है. इसके अंदर अल्कोहल की मात्रा की लिमिट तय की गई है. अगर किसी ने इस मात्रा से ज्यादा शराब पी होगी तो इस कार का इंजन काम नहीं करेगा.

यहां देंखे वीडियो.

रेणुका ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है. दिव्यांग व्यक्ति बोल कर ड्राइव कर सकते हैं. इसके अंदर एक और फीचर है जिससे सड़क हादसों में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि इस मॉडल को तैयार करने में 2000 रुपये तक का खर्चा आया है.

छात्रों ने ये भी बताया कि इस मॉडल को तैयार करने की सोच कहां से पैदा हुई. दरअसल छात्र एक एजुकेशनल टूर पर गए थे. तब उन्होंने सड़क पर एक कार हादसा होते देखा जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हो गई थी. इस हादसे में चालक द्वारा शराब पीकर कार चलाने की बात सामने आई थी. इस पर छात्रों ने सोचा कि कुछ ऐसा किया जाए ताकि शराब पीकर कोई कार न चला सके तो ऐसे में दुर्घटना कम हो सकती है.

छात्रों ने जो ये प्रोजेक्ट बनाया है यह आने वाले समय में काफी उपयोगी हो सकता है. इस कार की जो खासियतें हैं वो सड़क हादसों में कमी ला सकती हैं साथ ही दिव्यांगों के लिए भी ये लाभकारी साबित हो सकती है. गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा तैयार किया गया ये मॉडल डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details