हरियाणा

haryana

टिकट कटने से नाराज नेताओं को सीएम खट्टर का संदेश, कहा- खुद को कम न आंके

By

Published : Oct 8, 2019, 9:23 AM IST

हिसार में हुई जनसभा के मंच से सीएम ने टिकट कटने से नाराज नेताओं को भी संदेश दिया और कहा कि टिकट किस्मत से मिलती है. जिनका टिकट कटा वह अपने को कम न आंके.

टिकट कटने से नाराज नेताओं को सीएम खट्टर का संदेश

हिसार:सीएम मनोहर लाल ने जिले में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से वोट की अपील की. इतना ही नहीं हिसार में हुई जनसभा के मंच से सीएम ने टिकट कटने से नाराज नेताओं को भी संदेश दिया और कहा ने टिकट किस्मत से मिलती है. जिनका टिकट कटा वह अपने को कम न आंके.

कई हलकों में तीन से लेकर चार-चार दावेदार थे और चारों चुनाव जीत सकते थे. मगर पार्टी सिर्फ एक को ही टिकट दे सकती है, इसलिए जिसकी किस्मत सबसे अच्छी थी उनको टिकट मिल गया. जिनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया, वह पार्टी के लिए काम करें.

टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को सीएम मनोहर लाल ने क्या दिया संदेश, जानें

पन्ना प्रमुखों से सर्वे करवाकर 75 प्लस का दिया नारा
पन्न प्रमुखों पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी इन पांच सालों में बूथ तक नहीं पन्ना प्रमुख के कैडर पर आ गई है. चुनाव में उतरने से पहले बीजेपी ने पन्ना प्रमुखों से सर्वे करवाया था और इसी के आधार पर 75 प्लस का नारा दिया था. मगर अब कांग्रेस की जो हालत है, उससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी की कितनी सीटें आएंगी.

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव: अमित शाह कल से संभालेंगे प्रचार की कमान, हरियाणा में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां

कांग्रेस पर सीएम मनोहर लाल का तंज
मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 5 साल अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष ढूंढती रही. उन्होंने गांधी परिवार से बाहर भी अध्यक्ष ढूंढा लेकिन उन्हें नहीं मिला और अंत में सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी. कांग्रेस पार्टी की इस वंशवाद की नीति का विरोध लोगों ने किया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के एक ही अध्यक्ष रहे और जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया गया और दूसरा अध्यक्ष बनाया गया तो पुराने अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उसे अलविदा कह दिया. मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस में तो अध्यक्ष पद की भी लड़ाई है, जबकि बीजेपी में अगर कोई भी पद बदला जाता है तो इस तरह का विवाद नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details