हिसार: जिले के मान अस्पताल में आंखों में टेढ़ापन का इलाज करवाने आए एक 7 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के लिए दी गई बेहोशी की दवा की मात्रा अधिक होने के कारण बच्चे की मौत हो गई.
बच्चे की मौत के बाद अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने रोड जाम कर दिया गया. इसके बाद अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. वहीं भारी पुलिस बल ने गुस्साई भीड़ को किसी तरह से काबू किया, लेकिन लोगों ने पथराव कर दिया और पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार 12 क्वार्टर निवासी 7 वर्षीय बच्चे पार्थ की एक आंख में थोड़ा टेढ़ापन था. आज पीएलए स्थित मान आंखों के अस्पताल में ऑपरेशन होना था. बच्चे के परिजन शुक्रवार 22 जनवरी को उसे अस्पताल में लेकर आए. ऑपरेशन के लिए ओटी में ले जाने के चंद मिनटों बाद ही अस्पताल में हलचल शुरू हो गई. बाहर से दो चिकित्सक को बुलाया गया और बच्चों को जिंदल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जन्मदिन से एक दिन पहले डॉक्टर की लापरवाही से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा ये भी पढ़ें-बहादुरगढ़ में तांडव के निर्माता-निदेशक व अभिनेताओं पर केस दर्ज
जिंदल अस्पताल पहुंचकर परिजनों को चिकित्सकों ने जो बात कही वो सुनकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे की तो कुछ देर पहले ही मृत्यु हो चुकी है. मृत्यु की बात सुनकर सभी परिजन दोबारा मान आंखों के अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक पुलिस अस्पताल में पहुंच चुकी थी और चिकित्सक नदारद थे. इसके बाद परिजनों ने हंगामा और रोड जाम करते हुए चिकित्सकों को गिरफ्तार करने की मांग की.
वहीं मौके पर पहुंचे हिसार के पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि मान हस्पताल में उपचार के दौरान एक सात साल के बच्चे की मृत्यु हो गई. बच्चे के परिजन से कंप्लेंट लेकर के एफआईआर दर्ज कर दी गई है और पोस्टमार्टम के लिए बच्चे की डेड बॉडी को हिसार के सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया है. अभी तक जांच में डॉक्टर की गलती का ही पता लगा है. जिसकी भी लापरवाही इसमें और भी नजर आएगी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, 23 जनवरी को पार्थ का जन्मदिन है. अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही पार्थ इस दुनिया से विदा हो जाएगा ये किसी ने भी नहीं सोचा होगा. बच्चे के घर में मातम छाया हुआ है. वहीं परिजन पुलिस से लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-अशोक खेमका ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, उदय योजना पर उठाए सवाल