हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

उकलाना: बिठमड़ा गांव में सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे, हादसों को दे रहे दावत

उकलाना के गांव बिठमड़ा में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं. इन गड्ढों के कारण कभी भी सड़क पर हादसा हो सकता है.

Big pits on the road in Bithmada village hisar
गांव बिठमड़ा सड़क पर बना गड्ढा

By

Published : Jun 13, 2020, 9:46 PM IST

हिसार: उकलाना का गांव बिठमड़ा में अगर आप प्रवेश करेंगे तो शुरुआत में जरूर ग्राम पंचायत द्वारा लगाया हुआ साइन बोर्ड आपका स्वागत करेगा. लेकिन उसके तुरंत बाद गहरे गड्ढे आपका स्वागत करेंगे. गांव बिठमड़ा में हिसार से टोहाना की ओर जाए या टोहाना से हिसार की ओर आए तो दोनों तरफ और गांव के बीच में पूरी सड़क गहरे गड्ढों से खराब होकर हादसों को निमंत्रण दे रही है.

ग्रामीणों का आरोप है कि वो इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन के सामने गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इसके अलावा ग्रामीणों ने ये भी कहा कि राज्य मंत्री अनूप धानक ने इस गांव को चौधरी देवी लाल के सपनों का गांव बताया है, लेकिन आज वही सपनों के गांव की सड़क गहरे गड्ढों से हादसों को निमंत्रण दे रही हैं, लेकिन राज्य मंत्री भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

बिठमड़ा गांव में सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे, क्लिक कर देखें वीडियो

सड़क पर गहरे और चौड़े गड्ढे बने हुए हैं जिन पर किसी वक्त भी कोई बड़ा हादसा होने से जान जा सकती है. यही नहीं गांव के बीच की सड़क का भी बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है की कई बार संबंधित ठेकेदार और प्रशासन को बता चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- अब कोरोना पॉजिटिव मरीज का दोबारा सैंपल लेने की जरूरत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details