हरियाणा

haryana

हिसार: 50 हजार रुपये छीनकर भागने वाला आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2021, 9:48 AM IST

हिसार पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिस पर आरोप है कि उसने दिसम्बर 2020 में 50 हजार रुपये से भरा बैग छीना था. पुलिस ने इस आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

Accused who escaped by snatching 50 thousand rupees arrested with illegal weapon in hisar
50 हजार रुपये छीनकर भागने वाला आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

हिसार:हिसार पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने बालसमन्द से एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गांव बालसमन्द से गिरफ्तार किया.

नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बालसमन्द निवासी पवन बताया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर पवन से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई है. बरामद पिस्तौल को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना सदर हिसार में पवन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि दिसंबर माह के अंत में अपने साथियों सहित बालसमंद शमशान घाट के पास ट्रैक्टर मे गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले से एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए छीनने की वारदात कबूली है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक ढाणी लक्ष्मण जिला भिवानी निवासी विकास ने शिकायत दी थी कि दिनाक 29 दिसम्बर 2020 को वो ट्रैक्टर ट्रॉली में 60 सिलेंडर रखवा कर गांव में सप्लाई के लिए गांव बालसमंद से डोभी जा रहा था कि बालसमंद शमशान घाट के पास तीन लड़के मोटरसाइकिल पर आए और ट्रैक्टर रुकवा मेरा बैग छीनकर ले गए, जिसमें 50 हजार रुपए थे.

थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 379A के तहत अभियोग संख्या 895 दिनाक 30 दिसम्बर 2020 अंकित है. आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस द्वारा छीना झपटी के बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर: 7 महीने बाद सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, योग के बहाने छात्रा से करवाते थे गंदा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details