हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: नेट-जेआरएफ की परीक्षा में एचएसबी के 27 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के 27 विद्यार्थियों ने नेट-जेआरएफ की परीक्षा पास की है. जिसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपती ने सभी छात्रों और अध्यापकों को बधाई दी है.

27 students of haryana school of business cleared NET-JRF exam
नेट-जेआरएफ की परीक्षा में एचएसबी के 27 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

By

Published : Jan 4, 2021, 10:53 PM IST

हिसार: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा हाल ही में घोषित नेट-जेआरफ परीक्षा में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के 27 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इस बेहतरीन सफलता के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने टीम-एचएसबी को विशेषकर सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है. साथ ही ये उम्मीद जताई है कि विद्यार्थियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की इस विभाग की शैक्षणिक प्रतिबद्धता यूं ही बनी रहे. ताकि विद्यार्थी नियमित तौर पर इसी प्रकार से बेहतर परिणाम दे सकें.

टीम भावना से हो सका है संभव: विश्वविद्यालय कुलपति

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल ने बताया कि इस वर्ष नवंबर महीने में आयोजित नेट-जेआरएफ की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में विभाग के 27 विद्यार्थियों ने ये परीक्षा उतीर्ण करके विभाग का नाम रोशन किया है. इन विद्यार्थियों में 14 ने जेआरफ व 13 ने नेट क्वालीफाई किया है. साथ ही लगभग हर वर्ष तीस के आस-पास हमारे विद्यार्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं. जो हमारे विभाग की शैक्षणिक प्रक्रियाओं में अनुशासनात्मक प्रतिबद्धता व हमारे अनुशासित विद्यार्थियों के प्रति शिक्षकों की सामुहिक समर्पण को प्रतिबिंबित करता है. ये सब टीम भावना से संभव है और हमारे विद्यार्थियों की इस तरह की राष्ट्रीय स्तर पर सफलता, हम सब के लिए एक हर्ष व संतोष का विषय भी है.

इन छात्रों ने किया है नेट-जेआरएफ क्वालीफाई

जेआरफ क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों में दीक्षा, आरजू, गरिमा, महक, पूनम सिंह, वंदना, उमंग, सविता, सुधीर, पूनम सैनी, कविता, विनय, पूनम देवी, अक्षय व मिंटू शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ, नेट क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों में प्रवीण, प्रिंसी, सिमरन, रितु, सचिन, मोहित, अंजली, मदन, जेसिका, नरेश, पिंकी, महक व हिमांशी शामिल हैं.

शिक्षकों ने छात्रों को दी इस सफलता के लिए बधाई

विश्वविद्यालय में शैक्षणिक मामलों की प्रो. ऊषा अरोड़ा व एचएसबी की प्रो. शबनम सक्सेना ने भी सभी सफल विद्यार्थियों व विभाग के सभी कर्मठ शिक्षकों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि एचएसबी में यूजीसी व एआईसीटीई के नवीनतम मापदंडों के अनुसार पढ़ाये जाने वाले सिलेबस के साथ-साथ यहां की आउटकम बेस्ड एजुकेशन पर आधारित शिक्षण प्रशिक्षण की कार्यप्रणाली बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है. जिसके फलस्वरूप विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और इस प्रकार की सफलता प्राप्त होती है. इसलिए पूरी टीम-एचएसबी इसके लिए बधाई की पात्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details