गुरुग्राम: गुरुवार को लघु सचिवालय से 6 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. इन 6 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में से 2 गुरुग्राम जिले के नागरिक हॉस्पिटल, 2 एंबुलेंस नूंह में और एक-एक एंबुलेंस फरीदाबाद और पलवल में भेजी जाएगी.
एंबुलेंस में आपातकालीन स्थिति में इलाज के लिए आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध हैं. यही नहीं इन सभी एंबुलेंस के अंदर वेंटिलेटर, स्ट्रेचर, सेक्शन मशीन, स्पाइन बोर्ड, इन्फ्यूजन पंप जैसे लाइफ सेविंग उपकरण मौजूद हैं. यह सभी एंबुलेंस जिला प्रशासन को सीएसआर के तहत दी गई है.
ये भी पढ़ें-आज हरियाणा से सामने आए तीन कोरोना केस, एक्टिव केस हुए 83
इनमें से दो एंबुलेंस राइट्स कंपनी द्वारा और चार एंबुलेंस पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत दी गई है. इन एडवांस एंबुलेंस में मरीज की जान बचाने में जिला प्रशासन को मदद मिलेगी क्योंकि इन सभी एंबुलेंस में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध है जो रोगी के अस्पताल पहुंचाने तक लाइफ सपोर्ट देने में सक्षम है.
गौरतलब है कि हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में ही पाए गए हैं. साथ ही ये इलाके दिल्ली के करीब होने के कारण और ज्यादा अर्लट पर हैं. वहीं मौजूदा स्थिति की बात करें तो हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 311 पहुंच गया है. जिनमें से सबसे ज्यादा 58 केस नूंह के हैं, गुरुग्राम में 51, फरीदाबाद में 46, पलवल में 34 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें-प्रदेश की पहली ITPCR लैब पंचकूला नागरिक अस्पताल में शुरू