गुरुग्राम: कोरोना महामारी से देश में लाखों शादियां कैंसिल होने से टेंट और बैंकट हॉल बिजनेस को करोड़ों का नुकसान हुआ है. इस बिजनेस से जुड़े लाखों परिवारों की आजीविका पर बर्बादी का संकट मंडराने लगा है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने लोगों की धूमधाम से शादी करने की ख्वाहिश पर पानी फेर दिया है. कोरोना की वजह से ऐसे बहुत सारे कपल हैं, जिनका धूमधाम से शादी करने का सपना धुंधला पड़ गया है. लॉकडाउन के चलते बहुत सारे लोगों ने शादी कैंसल कर दी है या तारीख आगे बढ़ा दी है. वहीं कुछ कपल कम से कम लोगों और व्यवस्था में शादी कर रहे हैं. जिसके कारण शादी के व्यावसाय के जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है.
हरियाणा में 60 हजार शादियां कैंसिल हुई
सिर्फ हरियाणा में ही करीब 60 हजार शादियां कैंसिल हुई हैं. जिससे प्रदेश में टेंट और बैंकट हॉल के बिजनेस को तकरीबन 300 से 350 करोड़ का नुकसान का अनुमान है. शादी समारोह से जुड़े टेंट वाले, फूल वाले, डीजे वाले, कैटरिंग वाले, गार्ड, वेलकम गर्ल्स आदि को काम नहीं मिल रहा है.