गुरुग्राम: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को एक बार फिर सील कर दिया जिसके बाद गुरुग्राम में आज सुबह से ही इसका असर दिल्ली बॉर्डर पर देखने को मिला. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग गुरुग्राम में प्रवेश करने के लिए जमा हुए और यहां लंबा जाम लग गया.
घंटों जाम में फंसे रहे लोग
गुरुग्राम में नौकरी करने वाले लोगों को इस जाम का सबसे ज्यादा शिकार होना पड़ा और करीब 1 से 2 घंटे तक लोग जाम का शिकार रहे. केवल पास दिखाने के बाद ही उनको गुरुग्राम में प्रवेश करने दिया गया. इस दौरान बॉर्डर पर वाहनों के साथ-साथ पैदल जाने वालों का भी जमावड़ा लगा रहा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में अलग से MSME निदेशालय गठित, आर्थिक गतिविधियों को मिलेगी तेजी
दरअसल, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली से सटे हरियाणा के बॉर्डर सील करने का आदेश दिया है. इस आदेश को जारी कर उन्होंने कहा था कि दिल्ली के साथ लगते जिले हरियाणा के लिए बहुत बड़ी चिंता है. हमारे 80 फीसदी कोरोना केस उन जिलों में है जो दिल्ली से सटे हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि दिल्ली से सटे हरियाणा बॉर्डर को सील रखा जाए.