गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच ने नकली शराब पर सीएसडी (आर्मी कैंटीन) का लेबल लगा शराब तस्करी को अंजाम दे रहे कुख्यात शराब तस्कर सतीश उर्फ़ तिशे को गिरफ्तार किया है. दरअसल, क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर बीती 28 सितंबर को सूरत नगर इलाके के गोदाम में रेड कर 500 पेटी बिना लेबल की नकली शराब और सीएसडी कैंटीन के हजारों लेबल बरामद कर दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया था.
सीएसडी कैंटीन के लेबल लगाकर करता था तस्करी
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में साफ हुआ कि सतीश उर्फ़ तिशे इस शराब गोदाम में नकली शराब पर सीएसडी कैंटीन के लेबल लगाकर दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम से सटे हरियाणा के बाकी जिलों में शराब तस्करी को अंजाम देता आ रहा था. इस कुख्यात तस्कर के खिलाफ एक के बाद एक कई रेड को अंजाम दिया गया औए हर रेड में बिना लेबल की नकली शराब पुलिस को बरामद हो रही थी.