हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: कोरोना प्रभावित 8 जोन में सघन टेस्टिंग और ट्रेसिंग अभियान शुरू

गुरुग्राम में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है. शहर में ज्यादा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार से टेस्टिंग और ट्रेसिंग अभियान की शुरुआत की गई.

Intensive testing and tracing campaign started in gurugram
Intensive testing and tracing campaign started in gurugram

By

Published : Jun 30, 2020, 10:34 PM IST

गुरुग्राम: शहर में मंगलवार से कोरोना प्रभावित 8 जोन में सघन टेस्टिंग तथा ट्रेसिंग अभियान शुरू किया गया है. अभियान के पहले दिन टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कोविड संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. मंगलवार लगभग 977 कोरोना संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें से 68 व्यक्तियों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र यादव ने बताया कि इन क्षेत्रों में जिन लोगों को कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे अपना टेस्ट मुफ्त में करवाने के लिए एंटीजन टेस्टिंग सेंटर में पहुंचे. इन सेंटरों पर मंगलवार से टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं. ऐसे लोगों की स्वास्थ्य जांच को लेकर क्षेत्रवार टीमों का गठन किया गया है.

इन टीमों ने मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कोविड संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. पहले दिन लगभग 977 कोरोना संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें से 68 व्यक्तियों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

उन्होंने बताया कि ये अभियान 14 जुलाई तक चलाया जाएगा जिसका शेड्यूल तैयार किया गया है. इस शेड्यूल की प्रतियां हर एंटीजन टेस्टिंग सेंटर के बाहर चस्पा की गई हैं. ताकि लोगों को पता चल सके. निर्धारित शेड्यूल अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा, कैंप में अन्य प्रकार के मरीजों के लिए एक डॉक्टर की ओपीडी के लिए भी ड्यूटी लगाई गई है.

जिला प्रशासन द्वारा जहां अब तक रोजाना 350 से 400 कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की जा रही थी वहीं अब रोजाना क्षेत्रवार 1100 लोगों की सैंपलिंग का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान करने तथा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विस्तृत प्रबंधन प्लान तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के इन 8 वार्डों में 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' से कोरोना टेस्टिंग होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details