गुरुग्राम: शहर में मंगलवार से कोरोना प्रभावित 8 जोन में सघन टेस्टिंग तथा ट्रेसिंग अभियान शुरू किया गया है. अभियान के पहले दिन टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कोविड संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. मंगलवार लगभग 977 कोरोना संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें से 68 व्यक्तियों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र यादव ने बताया कि इन क्षेत्रों में जिन लोगों को कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे अपना टेस्ट मुफ्त में करवाने के लिए एंटीजन टेस्टिंग सेंटर में पहुंचे. इन सेंटरों पर मंगलवार से टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं. ऐसे लोगों की स्वास्थ्य जांच को लेकर क्षेत्रवार टीमों का गठन किया गया है.
इन टीमों ने मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कोविड संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. पहले दिन लगभग 977 कोरोना संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें से 68 व्यक्तियों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.