गुरुग्राम:जिला गुरुग्राम के सरस्वती कुंज (Saraswati Kunj Gurugram) में बनी अवैध झुग्गियों पर आज वीरवार को बुलडोजर चलाया गया. सरस्वती कुंज में करीब 15 हजार अवैध झुग्गियां बनी हुई (illegal slums in Saraswati Kunj) हैं. इन सभी झुग्गियों को हटाने के आदेश सीएम मनोहर लाल ने डीटीपी विभाग को दिए थे. बता दें, सरस्वती कुंज में पिछले काफी समय से अवैध झुग्गियों को हटाने का मामला गरमाया हुआ था.
इस पूरे मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल ने बकायदा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट को आदेश जारी किए थे कि इन सभी अवैध झुग्गियों को यहां से तुरंत हटाया जाए और इसी मामले को लेकर डीटीपी के आर.एस बाठ को कमान सौंपी गई थी. डीटीपी ने इन झुग्गियों का मुआयना कर यहां बकायदा मुनादी भी कराई थी कि लोग सभी झुग्गियों को खाली कर यहां से निकल जाए, बावजूद इसके भी इन झुग्गियों को खाली नहीं किया गया.
गुरुग्राम के सरस्वती कुंज में 15 हजार झुग्गियों पर चला बुलडोजर जिसके बाद आज वीरवार को डीटीपी ने यहां बुलडोजर चला झुग्गियों को तोड़ा. दरअसल सरस्वती कुंज सोसायटी की इस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से झुग्गियां बनाई हुई (Bulldozers run on illegal slums) है. इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों से रुपए भी वसूल किए जाते है. जिसकी शिकायत कई दफा सीएम को भी की गई. जिसके बाद सीएम ने आदेश जारी किए कि सभी झुग्गियों को यहां से हटाया जाए क्योंकि यह पूरी तरह से अवैध बनी हुई है.
डीटीपी एनफोर्समेंट की माने तो अगले 3 दिन तक यह कार्रवाई विभाग द्वारा जारी रहेगी और यहां बनी 15 हजार झुग्गियों को हटाया (Bulldozers run on Saraswati Kunj illegal slums ) जाएगा. साथ ही डीटीपी ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर यहां दोबारा झुग्गियां बनाई जाएगी तो उनपर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. ताकि वे फिर से यहां अवैध झुग्गियों को न बसा सकें.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में 40 साल पुराने ढाबे पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद