हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बल्लभगढ़ के जेनिथ अस्पताल का कोविड लाइसेंस रद्द, मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलने का लगा था आरोप

बल्लभगढ़ में जेनिथ अस्पताल का कोविड लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल ने अस्पताल के कोविड लाइसेंस को रद्द कर दिया है.

zenith-hospital-license-cancelled-ballabgarh-faridabad
बल्लभगढ़ के जेनिथ अस्पताल का लाइसेंस रद्द

By

Published : May 26, 2021, 10:46 PM IST

Updated : May 29, 2021, 1:56 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित जेनिथ अस्पताल का कोविड लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल ने अस्पताल के कोविड लाइसेंस को रद्द कर दिया है. मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल के कोविड लाइसेंस को रद्द कर दिया.

बल्लभगढ़ के जेनिथ अस्पताल का कोविड लाइसेंस रद्द

इससे पहले जेनिथ अस्पताल के खिलाफ कोरोना महामारी के दौरान मरीजों से ज्यादा पैसा वसूलने और लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगा था. इससे मामले को लेकर 11 लोगों ने जिला उपायुक्त और जिला सिविल सर्जन को लिखित में शिकायत दी थी. जिसके बाद इस खबर को मीडिया ने प्रमुखता से प्रशासन के सामने उठाया. तब जाकर प्रशासन ने इस तरह की सख्त कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए ये हैं रेट, मनमानी करने वालों की करें शिकायत

Last Updated : May 29, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details