हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में भारी मात्रा में पटाखे बरामद, जांच में जुटी पुलिस

दिवाली से पहले ही फरीदाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आदर्श नगर विष्णु कॉलोनी गली नंबर 7 में दो मकानों में छापेमारी कर बम पटाखों का जखीरा बरामद (Police recovered firecrackers in Faridabad) किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Police recovered firecrackers in Faridabad
फरीदाबीद में बम पटाखे बरामद

By

Published : Sep 7, 2022, 10:57 AM IST

फरीदाबाद: दशहरा और दीपावली से पहले फरीदाबद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर आज थाना आदर्श नगर पुलिस टीम ने आदर्श नगर विष्णु कॉलोनी गली नंबर 7 में दो मकानों में छापेमारी कर की. इस दौरान दोनों घरों से भारी मात्रा में बम पटाखे बरामद (firecrackers recovered in Faridabad) की. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

बल्लभगढ़ की विष्णु कॉलोनी में मंगलवार को आदर्श नगर थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो घरों में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान दोनों घरों से भारी मात्रा में लाखों रुपए के बम पटाखे बरामद किए. बता दें दीपावली के समय पर पॉल्यूशन ज्यादा न फैले इसके लिए सरकार ने बम पटाखों पर बैन (firecrackers ban in haryana ) लगा रखा है. ऐसे में मुनाफाखोर त्योहार से पहले ही बम पटाखों का स्टॉक कर लेते हैं और दीपावली पर चोरी-छिपे मोटे दामों पर लोगों को पटाखे बेचते हैं.

वहीं, जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो थाना प्रभारी आदर्श नगर में तुरंत टीम गठित करते हुए दोनों घरों पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें भारी मात्रा में बम पटाखे बरामद हुए. थाना प्रभारी आदर्श नगर ने बताया कि फिलहाल आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उसमें बिल और जीएसटी को लेकर के भी जांच की जा रही है. बता दें कि दीपावली के समय पर पॉल्यूशन ज्यादा न फैले इसके लिए सरकार ने बम और पटाखों पर बैन लगा रखा है. ऐसे में लोग पहले दीपावली और दशहरा से पहले ही बम और पटाखों का स्टॉक कर लेते हैं ताकि अच्छी कमाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details