फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जननायक जनता पार्टी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में फरीदाबाद विधानसभा सीट से कुलदीप सिंह तेवतिया को जेजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कुलदीप तेवतिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर अपनी चुनावी रणनीति पर चर्चा की.
संगठन का आभार जताया
फरीदाबाद विधानसभा सीट से जेजेपी प्रत्याशी कुलदीप तेवतिया ने टिकट मिलने पर जेजेपी और अजय चौटाला का आभार जताया. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता इस बार बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगी और अबकी बार बीजेपी को प्रदेश से बाहर करने का काम करेगी.
'विपुल गोयल को हराएंगे'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कुलदीप तेवतिया ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा से 2014 के चुनाव में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को यहां के लोगों ने भारी वोट देकर जिताया था, लेकिन कैबिनेट मंत्री बनने के बाद विपुल गोयल यहां के लोगों को भूल गए. जिसका जीता जागता उदाहरण है कि आज भी फरीदाबाद विधानसभा के लोगों को बिजली, पानी और पक्की सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है.