फरीदाबाद: कहने को तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित किया हुआ है. लेकिन यहां लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है. खासकर की ग्रेटर फरीदाबाद में तो हालात बेहद ही खराब हैं.
स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में गंदगी में जीने को मजबूर हैं लोग, नहीं ले रहा कोई सुध
ग्रेटर फरीदाबाद की न्यू भारत कॉलोनी में लोगों को गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है. साथ ही यहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. इस कॉलोनी में ना तो पक्की सड़क है और ना ही साफ सफाई. जिस कारण यहां के लोग सरकार से खासे नाराज हैं.
garbage and drainage problem in faridabad
यहां खेड़ी पुल से बीपीटीपी होते हुए भतोले गांव की ओर जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है. यहां ये पहचान पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. यहां आए दिन सड़क की खस्ता हालत होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
Last Updated : Jun 4, 2019, 1:44 PM IST