फरीदाबाद: शहर में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को रोकने के पुलिस ने अपनी 'तीसरी आंख' का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अब आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फरीदाबाद के अलग-अलग हिस्सों में 100 ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही अन्य स्थानों को चिन्हित कर कैमरे लगाने की कवायद जारी है.
पुलिस का मानना है कि सेक्टरों और गली-नुक्कड़ पर लगे कैमरों से अपराधियों को पकड़ना आसान होगा और आपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को भी सबक सिखाया जाएगा. पुलिस अब तक ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखा चुकी है. जो सिग्नल ना होने के बावजूद भी सिग्नल से गाड़ी क्रॉस करते हैं.