हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

डॉक्टर की लापरवाही से गई युवक की जान, अस्पताल के बाहर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

जिले के एपेक्स अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के गेट पर शव रखकर हंगामा किया.

लापरवाही की वजह से गई मरीज की जान

By

Published : Mar 1, 2019, 9:42 AM IST

फरीदाबाद:इलाज के दौरान अक्‍सर मरीजों के साथ लापरवाही की घटना देखने और सुनने को मिलती है. ऐसा ही मामला सामने आया है जिले के एपेक्स अस्पताल में जहां डॉक्टर की लापरवाही ने एक मरीज की जान ले ली. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया.

शव रखकर परिजनों का हंगामा

लापरवाही की वजह से गई मरीज की जान
परिजनों की माने तो मरीज को एपेक्स अस्पताल में पाइल्स के ऑपरेशन के लिए भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद ऑपरेशन के दौरान मरीज की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टर ने बिना परिवारवालों को बताए मरीज को एस्कॉर्ट फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. जहां मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया. 7-8 दिन बाद फोर्टिस अस्पताल ने जवाब दे दिया तो मरीज को एम्स में भर्ती कराया गया जहां देर रात मरीज की मौत हो गई.

लापरवाही की वजह से गई मरीज की जान

अस्पताल गेट पर परिजनों का हंगामा
अब परिजन एपेक्स अस्पताल के डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि इस अस्पताल को सील किया जाए.

डॉक्टर ने स्वीकार की लापरवाही की बात
दूसरी तरफ अस्पताल के डॉक्टर खुद अपनी लापरवाही की बात स्वीकार कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि पाइल्स की वजह से जान नहीं जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details