फरीदाबाद: पिछले लगभग 26 सालों से इनेलो में सक्रिय रहे हथीन से पूर्व विधायक केहर सिंह रावत ने इनेलो को अलविदा कर भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक रावत ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत कर बताया कि आखिर उन्होंने इनेलो क्यों छोड़ी.
बीजेपी में शामिल इनेलो विधायक ने खोल राज, इसलिए INLD छोड़ रहे नेता
इनेलो और जीजेपी अलग-अलग होने के बाद हालत ज्यादा खराब हो गए थे जिस कारण उनके समर्थकों ने उनसे बीजेपी में शामिल होने का आग्रह किया था.
पूर्व विधायक केहर सिंह रावत
केहर सिंह रावत ने बताया कि पिछले काफी समय से इनेलो के अंदर मतभेद चल रहा था और चाचा-भतीजे के आपसी टकराव से इनेलो को नुकसान हो रहा था. इनेलो और जीजेपी अलग-अलग होने के बाद हालत ज्यादा खराब हो गए थे जिस कारण उनके समर्थकों ने उनसे बीजेपी में शामिल होने का आग्रह किया था.
पूर्व विधायक केहर सिंह रावत ने कहा कि वो हमेशा ही हथीन क्षेत्र की समस्याओं को उठाते रहे हैं और चाहे कोई भी सरकार हो वह हथीन की समस्याओं को दूर करने के लिए सदैव अग्रसर रहेंगे.
Last Updated : Mar 28, 2019, 7:29 PM IST