हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में फंसे थे ऑक्सीजन सिलेंडर, दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हॉस्पिटल तक पहुंचाए

दिल्ली पुलिस ग्रीन कॉरिडोर बनाकर फरीदाबाद से ऑक्सीजन सिलेंडर लाई. दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली थी कि वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी है, जिसके बाद पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी लाई.

delhi police create green corridor for oxygen transportation
delhi police create green corridor for oxygen transportation

By

Published : May 5, 2021, 12:02 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भी अभी तक ऑक्सीजन की कमी को पूरा नहीं किया जा सका है. ऐसी परिस्थिति में लगातार दिल्ली पुलिस की टीम सूचना मिलने पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ियां हॉस्पिटल तक पहुंचा रही है.

ऐसा ही एक मामला सामने आया द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल का, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी जो फरीदाबाद गई थी, वह आ नहीं पा रही थी और आने में समय लग रहा था. इधर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी.

फरीदाबाद में फंसे थे ऑक्सीजन सिलेंडर, दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हॉस्पिटल तक पहुंचाए

जब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली. उसके बाद डाबड़ी थाने की पुलिस टीम ने पीसीआर की टीम के साथ मिलकर हॉस्पिटल के अधिकारियों से को-ऑर्डिनेशन कर फरीदाबाद से ऑक्सीजन से भरी गाड़ी को लाया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा: ज्यादा किराया वसूला तो होगी एंबुलेंस जब्त, 50 हजार जुर्माना सहित केस होगा दर्ज

समय रहते अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी पहुंचाए जाने से समय रहते मरीजों की जान बचाई जा सकी. बता दें कि अस्पताल में कई कोरोना मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और कई ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details