हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 49 नए सेंटर बनाए, प्राइवेट में 250 रु में लगेगा टीका

फरीदाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अगले 1 हफ्ते में 49 सरकारी और 32 प्राइवेट सेक्टर में सेंटर बनाए जाएंगे. प्राइवेट सेक्टर में लोग वैक्सीनेशन करवाते हैं तो उन लोगों को शुल्क भी देना होगा. जिसकी राशि 250 रुपये रखी गई है.

new corona vaccination centre faridabad
new corona vaccination centre faridabad

By

Published : Mar 10, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:36 PM IST

फरीदाबाद: जिले में तीसरे चरण में लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन के लिए 49 सेंटर बनाए गए हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि तीसरे चरण में अभी तक फरीदाबाद में 49 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं और आने वाले एक हफ्ते के अंदर इसे और बढ़ाया जाएगा.

कुछ सेंटरों को प्राइवेट सेक्टरों में भी बनाया जाएगा. अगले हफ्ते तक फरीदाबाद में 49 सरकारी और 32 प्राइवेट सेक्टर में वैक्सीनेशन सेंटर होंगे. वहीं डॉ रणदीप पुनिया ने बताया कि अगर प्राइवेट सेक्टर में लोग वैक्सीनेशन करवाते हैं तो उन लोगों को शुल्क भी देना होगा. जिसकी तय की गई राशि 250 रुपये रखी गई है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 49 नए सेंटर बनाए, प्राइवेट में 250 रु में लगेगा टीका

ये भी पढे़ं-अविश्वास प्रस्ताव से पहले जेजेपी विधायक के बागी बोल, 'सरकार से जेजेपी को हो जाना चाहिए अलग'

डॉक्टर रणदीप पुनिया ने बताया कि अगर प्राइवेट सेक्टर में भारत सरकार द्वारा तय की गई राशि से अधिक पैसे लेगा तो उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही उस प्राइवेट सेक्टर से उस सेंटर को भी बंद किया जाएगा.

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details