चंडीगढ़: देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. पूरे देश में हर घर तिरंगा मुहिम चल रही है. इस मुहिम में देश के सभी नागरिक अपना अपना योगदान दे रहे हैं. हर घर तिरंगा मुहिम के तहत चंडीगढ़ में सेक्टर 16 के क्रिकेट स्टेडियम में 'वर्ल्ड लार्जेस्ट हुमेन इमेज ऑफ ए वेविंग नेशनल फ्लैग' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 13 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम में दुनिया के सबसे बड़े नेशनल फ्लैग की मानव छवि (Human image of waving flag) बनाई जायेगी.
चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्टेडियम (Chandigarh Sector 16 Stadium) में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत 'वर्ल्ड लार्जेस्ट हुमन इमेज ऑफ ए वेविंग नेशनल फ्लैग' का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में 7 हजार 500 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में इंसानों के जरिए एक लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज की छवि बनाई जायेगी. वर्ल्ड लार्जेस्ट हुमन इमेज ऑफ ए वेविंग नेशनल फ्लैग को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश की जायेगी.