हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

US Open: रोजर फेडरर से लड़कर हारे सुमित नागल, रच गए इतिहास

यूएस ओपन पुरूष एकल के अपने पहले मुकाबले में सुमित नागल, रोजर फेडरर से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. सुमित को रोजर फेडरर ने 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हराया. हालांकि इस मैच के साथ ही सुमित इतिहास भी रच गए.

Sumit Nagal

By

Published : Aug 27, 2019, 12:43 PM IST

न्यूयॉर्क: भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल यूएस ओपन पुरूष एकल के अपने पहले मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से हारकर बाहर हो गए. सुमित को रोजर फेडरर ने 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हराया.

झज्जर के रहने वाले सुमित ने न्यू यॉर्क में खेले जा रहे साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम में फेडरर के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीतकर ड्रीम शुरुआत की. नागल पिछले 20 वर्षों में ग्रैंडस्लैम के पुरूष एकल मुख्य ड्रॉ में एक सेट जीतने वाले केवल चौथे भारतीय हैं.

इसकी विशेषता ये रही कि ये सेट उन्होंने फेडरर के खिलाफ जीता, जिनके नाम पर 20 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं. पिछले दो दशक में नागल से पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में केवल सोमदेव देवबर्मन, युकी भांबरी और साकेत मयनेनी ही एक सेट जीतने में कामयाब रहे थे. साथ ही सुमित पहले भारतीय हैं, जिन्होंने रोजर फेडरर को मैच का पहला सेट हराया.

मैच के हाइलाइट्स.

विश्व में 190वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने मैच का पहला सेट जीतकर बेहतरीन शुरुआत की थी. लेकिन फेडरर ने शानदार वापसी की और अगले तीन सेट जीत कर मैच अपने नाम कर लिया. यूएस ओपन में फेडरर को किसी मैच के पहले सेट में हराने वाले सुमित नागल दुनिया के चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं.

बता दें कि सुमित 25 साल से कम उम्र में किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. 2015 के विबंलडन जूनियर डबल्स के चैंपियन सुमित ने यूएस ओपन के क्वालीफाईंग के तीसरे और आखिरी राउंड में अमेरिकी खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट ब्राजील के जोआओ मेनजस को 5-7, 6-4, 6-3 से हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details