13 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-
13 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. सभी नेता जनसभा करने में जुट गए हैं. इस चुनाव स्पेशल न्यूज बुलेटिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की हर खबर देखें-
चंडीगढ़- जेजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें एक पूर्व मंत्री, 2 पूर्व विधायक समेत कुल 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
चंडीगढ़- जेजेपी ने सात सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान
जेजेपी ने सात सीटों पर जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. वो हैं- हथीन से पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, नारनौंद से रामकुमार गौतम, उकलाना से पूर्व विधायक अनूप धानक, पानीपत ग्रामीण से देवेंद्र कादियान, महेंद्रगढ़ से राव रमेश पालड़ी, नारनौल से कमलेश सैनी और बावल से श्याम सुंदर को टिकट दिया गया है.
करनाल- सीएम खट्टर का विपक्ष पर निशाना
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने राज्य में कोई भूमिका नहीं निभाई और विपक्षी आपस में ही लड़ते रहे. हमारा एक सत्र बिना विपक्ष के ही चलाया गया.
चंडीगढ़- सभी 90 सीटों का दौरे करेंगे हुड्डा और सैलजा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा हरियाणा की सभी 90 सीटों का दौरा करेंगे. इस यात्रा की शुरूआत 15 सितम्बर से हो सकती है.
अंबाला- अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज
अनिल विज ने पूर्व सीएम हुड्डा और कुमारी सैलजा पर तंज कसते हुए कहा कि हाल ही के लोकसभा चुनाव में ये दोनों हार गए थे. इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता. विज ने दोनों को रिजेक्टिड माल बताते हुए ये कह डाला कि कांग्रेस लंगड़े घोड़े पर सवार होना चाहती है, उसे कोई नहीं बचा सकता उसका गिरना तय है.
रोहतक- बराला ने जनता से मांगा सहयोग और आशीर्वाद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला महा जनसंपर्क अभियान के तहत रोहतक पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. बराला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक ईमानदार एवं जवाबदेही सरकार चला रहे हैं, जनता का भरोसा बीजेपी में बढ़ा है. हम जनता के सहयोग से दोबारा से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे.
झज्जर- खाप नेता रमेश दलाल ने दुष्यंत चौटाला पर लगाया आरोप
चौटाला परिवार को एकजुट करने की कोशिश में जुटी खाप के प्रतिनिधि रमेश दलाल ने दुष्यंत चौटाला पर आरोप लगाते हुए कहा कि अजय चौटाला ने दुष्यंत को खापों से बात करने के लिए कहा था लेकिन समय निर्धारित होने के बावजूद दुष्यंत समय पर नहीं पहुंचे. दुष्यंत चौटाला खुद को खापों से ऊपर समझते हैं और खापों को बदनाम करने की कोशिश करने वाले बयान जारी कर रहे हैं.
झज्जर- खाप नेता के बयान पर जेजेपी नेता का पलटवार
खाप नेता रमेश दलाल के बयान पर जेजेपी नेता राजदीप फोगाट ने पलटवार करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला को कमजोर करने के लिए ये जाल बिछाया गया है. इस जाल को बिछाने में रमेश दलाल के साथ कई लोग शामिल हैं.
चंडीगढ़- सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की नजर
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रहेगी. सोशल मीडिया से कई भ्रम भी फैलाए जाते हैं और इसी पर नियंत्रण रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर बनाया गया है.
चंडीगढ़- विधानसभा चुनाव में झज्जर सीट रहेगी आरक्षित
झज्जर को आरक्षित से जनरल में तब्दील करने के लिए हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए झज्जर सीट को आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आरक्षित रखने के आदेश दिए.
झज्जर- जेजेपी की रैली के लिए दुष्यंत दे रहे न्यौता
जननायक जनता पार्टी 22 सितंबर को रोहतक में देवीलाल जन सम्मान रैली का आयोजन करेगी. रैली को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और दुष्यंत चौटाला खुद लोगों को न्यौता देने हर जिले में जा रहे हैं.
रादौर- जेपी नड्डा की रैली को लेकर विधायक ने ली बैठक
16 सितंबर को रादौर में होने वाली बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली को लेकर रादौर के विधायक श्यामसिंह राणा ने सरपंचों के साथ बैठक की. विधायक ने कहा कि सभी सरपंचों से रैली को लेकर विचार विमर्श किया है. रैली में नड्डा सभी मोर्चों के सदस्यों को विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार के लिए दिशा निर्देश देंगे.