हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

23 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. सभी नेता जनसभा करने में जुट गए हैं. इस चुनाव स्पेशल न्यूज बुलेटिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की हर खबर देखें-

haryana election news

By

Published : Sep 23, 2019, 9:02 PM IST

23 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-

23 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें

चंडीगढ़- बीजेपी मौजूदा सांसदों के परिजनों को नहीं देगी टिकट
बीजेपी आलाकमान ने हरियाणा बीजेपी को निर्देश दिए हैं कि टिकट के लिए उन लोगों के नाम न भेजे जाएं जिनके परिवार से कोई मौजूदा सांसद है. सूत्रों के मुताबिक बीते रविवार को हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई.

भिवानी- शहीदी दिवस के बहाने बीजेपी सांसदों का शक्ति प्रदर्शन
भिवानी में राव तुलाराम शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, जनरल वीके सिंह, बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह, रमेश कौशिक और डीपी वत्स ने शिरकत की. माना जा रहा है कि अपने परिजनों के लिए टिकट मांग रहे बीजेपी सांसदों ने इस कार्यक्रम के जरिए आलाकमान को दिखाने के लिए ये शक्ति प्रदर्शन किया.

चंडीगढ़- कांग्रेस कार्यालय में दावेदारों का जमावड़ा
कांग्रेस से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले दावेदारों का चंडीगढ़ कार्यालय में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. हर रोज कांग्रेस कार्यालय पर दावेदारों की भारी भीड़ अपने आवेदन पत्र लेकर पहुंची रही है.

कैथल- नायब सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद नायब सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब विपक्ष के नेता टिकट लेने से भी डर रहे हैं कि कहीं उनकी जमानत न जब्त हो जाए. वहीं उन्होंने सुरजेवाला को सलाह देते हुए कहा कि वो कैथल छोड़कर कोई और सीट देख लें क्योंकि कैथल की जनता इनका पत्ता साफ करने के लिए तैयार बैठी है.

कुरुक्षेत्र- नहीं बनी बात तो अकाली दल सभी सीटों पर लड़ेगा चुनाव
अकाली दल के राज्यसभा सांसद बलदेव सिंह भूंदड़ ने बीजेपी से गठबंधन को लेकर कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन पर बात नहीं बनती है तो अकाली दल हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

रोहतक- कांग्रेस विधायक का जनसंपर्क अभियान
कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने महम शहर में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया और 21 अक्टूबर को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. विधायक ने कहा हरियाणा को भाजपा सरकार ने लूटने के अलावा कुछ नहीं किया. अब जनता इनको प्रदेश से बाहर करने का काम करेगी.

रोहतक- आप का टिकट लेने के लिए 3-सी फॉर्मूला
आम आदमी पार्टी का टिकट लेने के लिए आवेदकों को 3-सी फॉर्मूला पार करना होगा. आवेदक के तीन सी यानि क्रिमनिल, करप्ट व करैक्टर के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा. पार्टी कहा कहना है कि आवेदक पर कोई भी संगीन अपराध का मुकदमा न हो, वह करप्ट न हो और सामाजिक व्यक्तित्व रखता हो.

अंबाला- आप उम्मीदवार का मौजूदा विधायक पर हमला
अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अंशुल अग्रवाल ने मौजूदा विधायक असीम गोयल पर तंज कसते हुए कहा कि शहर के अंदर सड़कों के हालात बद से बदतर हैं और रोजगार की भी समस्या है. हम जीते तो एक बार फिर से अंबाला शहर को इंडस्ट्रियल हब बनाएंगे और रोजगार के नए अवसर लोगों को दिलाएंगे.

रोहतक- कांग्रेस का टिकट दिलवाने के नाम पर ठगी
झज्जर के बेरी हल्के से कांग्रेस नेता अजय अहलावत से कांग्रेस का टिकट दिलवाने को लेकर 15 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. शिकायत देने के बाद सीएम फ्लाइंग ने ठग को हांसी से गिरफ्तार कर लिया है.

यमुनानगर- विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. यमुनानगर में जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

नूंह- आचार संहिता लगते ही उतरने लगे होर्डिंग और पोस्टर
विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही राज्य में आचार संहिता लग चुकी है. जिसके बाद नूंह में भी नेताओं के सारे होर्डिंग और पोस्टर्स को उतारने का काम जोर-शोर से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details