हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

15 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. सभी नेता जनसभा करने में जुट गए हैं. इस चुनाव स्पेशल न्यूज बुलेटिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की हर खबर देखें-

top election news from haryana

By

Published : Sep 15, 2019, 10:54 PM IST

15 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-

15 सितंबर की हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें.

दिल्ली- अशोक अरोड़ा और जयप्रकाश कांग्रेस में शामिल
इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा और कलायत से निर्दलीय विधायक जयप्रकाश आज कांग्रेस में शामिल हो गए. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दोनों ने गुलाम नबी आजाद, कुमारी सैलजा और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा.

पंचकूला- जनसंपर्क अभियान लेकर सीएम पंचकूला पहुंचे
बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला पहुंचे. सीएम ने नौसेना के पूर्व अध्यक्ष सुनील लांबा और रिटायर्ड जस्टिस एसएस भल्ला से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने हरियाणा में भी एनआरसी को लागू करने पर बात की.

फरीदाबाद- कांग्रेस का चुनावी अभियान फरीदाबाद से हुआ शुरू
हरियाणा कांग्रेस ने आज से चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. सीएलपी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने फरीदाबाद में जनसभा की और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.

सोनीपत- '50 प्रतिशत टिकटें युवाओं को देगी इनेलो'
सोनीपत में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी 50 प्रतिशत युवाओं को और 33 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी. टिकट आवंटन में जनता के सुझाव को ध्यान में रखा जाएगा.

रोहतक- मुख्यमंत्री पर राजकुमार सैनी का वार
एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर पर ईमानदारी का ढोंग रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ईमानदारी का ढोंग रच रही है और अपने चहेतों को बड़े पदों पर नौकरी दे रही है.

कैथल- सुरजेवाला ने चौटाला पर कसा तंज
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बारे में अगर किसी को पूछना है तो तिहाड़ जेल जाकर ओपी चौटाला से पूछो मैं ऐसा इलाज करता हूं कि लोगों को पीढ़ियों तक याद रहता है. मैंने चौटाला परिवार से 18 साल लड़ाई लड़ी. मैं आज जिंदा हूं और उनको देख लो वो कहां पर हैं.

कैथल- 'हरियाणा की सत्ता होगी कैथल की जनता के कदमों में'
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हो जाएं. कार्येकर्ताओं को डरने की कोई जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं है जब हरियाणा की सत्ता कैथल की जनता के कदमों में होगी.

सिरसा- अभय के बयान को दिग्विजय चौटाला ने बताया यू-टर्न
अभय चौटाला के राजनीति छोड़ने वाले बयान को दिग्विजय चौटाला ने यू-टर्न बताया और कहा कि अब इनेलो का कोई अस्तित्व नहीं बचा है तो अभय चौटाला यू-टर्न ले रहे हैं. बता दें कि शनिवार को अभय चौटाला ने कहा था बड़े भाई अजय चौटाला अगर राजनीति छोड़ने को कहेंगे तो वो राजनीति करनी छोड़ देंगे.

गुरुग्राम- आरएस राठी होंगे गुरुग्राम से आप के उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने रणबीर सिंह राठी को गुरुग्राम विधानसभा से उम्मीदार घोषित किया है. रणबीर सिंह राठी अभी गुरुग्राम से पार्षद हैं.

फतेहाबाद- उम्मीदवारों के एलान को लेकर बराला का बड़ा बयान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी करने को लेकर कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बीजेपी अपने उम्मीदावरों का ऐलान करेगी.

झज्जर- दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना
दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद सिंह हुड्डा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पुत्र मोह में उन्होंने सरेंडर किया है, क्योंकि कैम्पेन कमेटी का प्रधान अजय यादव और चुनाव कमेटी की मुखिया कुमारी सैलजा को बनाया गया न कि भूपेंद्र हुड्डा को.

हिसार- जेजेपी उम्मीदवार ने कैप्टन अभिमन्यु पर कसा तंज
जननायक जनता पार्टी के नारनौंद से उम्मीदवार राम कुमार गौतम ने कहा कि वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के खिलाफ जनता में रोष है और वो पिछले 4 साल से क्षेत्र में घूमने नहीं आए और अब सबसे गले मिलने का ढोंग कर रहे हैं.

बहादुरगढ़- विधानसभा चुनाव से पहले अपराधियों पर नकेल कसगी पुलिस
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में अपराधियों परे नकेल कसने के लिए हरियाणा पुलिस खास तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा की सीमाओं पर विशेष नाके लगाये जायेंगे ताकि अवैध शराब और अपराधियों को चुनावों में दखल से रोका जा सके.

हिसार- टिकट न मिलने से नाराज जेजेपी नेता उतरे गांधीगिरी पर
नारनौंद से टिकट न मिलने से नाराज जननायक जनता पार्टी के नेता उमेद सिंह लोहान ने गांधीगिरी शुरू कर दी है. लोहान ने गांव सिसाय में ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के साथ एक सद्बुद्धि यज्ञ किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में उमेद सिंह लोहान के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. बता दें कि जेजेपी ने नारनौंद से राम कुमार गौतन को टिकट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details