हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

नरभक्षी T-104 ने तीन लोगों को बनाया शिकार...तलाश जारी

राष्ट्रीय रणथंभौर अभ्यारण से निकल कर अपने आशियाने की तलाश में भटक रहा बाघ टी-104 ने कैलादेवी वन क्षेत्र की ओर रुख कर करौली जिले के मेदपुरा बासारी ग्राम में गुरुवार को युवक पर हमला कर दिया. हमले में युवक की मौत हो गई. इससे पहले भी इस बाघ ने एक चारवाहे और महिलाओं को अपना शिकार बनाया था.

नरभक्षी T-104 ने तीन लोगों को बनाया शिकार.

By

Published : Sep 13, 2019, 10:27 PM IST

करौली. राष्ट्रीय रणथंभौर अभ्यारण से निकल कर अपने आशियाने की तलाश में भटक रहा बाघ टी-104 ने कैलादेवी वन क्षेत्र की ओर रुख कर करौली जिले के मेदपुरा बासारी ग्राम में गुरुवार को युवक पर हमला कर दिया. बता दें कि हमले में युवक की मौत हो गई. इससे पहले भी इस बाघ ने एक चारवाहे और महिलाओं को अपना शिकार बनाया था. अब तक इस बाघ ने हमला कर 3 लोगों को अपना शिकार बना लिया, ऐसे में इस बाघ के नरभक्षी होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. बाघ के सपोटरा के घंटेश्वर की खो के पास मूवमेंट होने से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है.

करौली के कैला देवी वन अभ्यारण में विचरण कर रहा बाघ टी-104 इंसानी खून का प्यासा हो चुका है. सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर की लैला टी-41 का लाडला टी-104 महज 8 महीने में ही 3 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. बता दें कि बीते दिन ही टी-104 ने करौली के कैलादेवी वन क्षेत्र में पिंटू माली नामक युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से ही रणथंभौर, कोटा और जयपुर वन विभाग की टीम टी-104 को ट्रैकुलाइज करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है, लेकिन अभी तक टीम को सफलता नहीं मिल पाई है.

नरभक्षी हो गया बाघ टी-104

पढ़ें- करौली : टाइगर के हमले से युवक की मौत

लैला टी-41 से अलग होने के बाद से ही टी-104 अपनी नई टैरेटरी की तलाश में दरबदर भटक रहा है. टी-104 ने पहला हमला 2 फरवरी 2019 को रणथंभौर की कुंडेरा रेंज में पाडली गांव की मुन्नी देवी पर किया था. मुन्नी देवी पर हमला के बाद टी-104 कुछ दिनों तक रणथंभौर के जंगलों में टैरेटरी की तलाश में भटकता रहा और अन्य शक्तिशाली बाघों के दबाव के कारण आखिरकार इस बाघ ने कैलादेवी वन क्षेत्र का रुख कर लिया. जहां इसने दूसरा हमला करौली शहर की दुर्गेश घटा के नाहरदेह में रूपसिंह नामक चारवाहे पर किया. बता दें कि रूपसिंह पर हुए हमले के बाद वन विभाग की टीम की ओर से टी-104 को ट्रैकुलाइज किया गया और एक बार फिर उसे रणथंभौर के जंगलों में छोड़ दिया गया. लेकिन टी-104 ज्यादा दिनों तक रणथंभौर के जंगलों में नहीं ठहर पाया और इस बाघ ने एक बार फिर कैलादेवी वन क्षेत्र का रुख कर लिया. हालांकि इस दौरान वन विभाग की टीम की ओर से लगातार टी-104 की ट्रेकिंग की जा रही थी.

टी-104 बाघ है मैन किलर

बीते दिन 12 सितम्बर 2019 को इस बाघ ने एक बार फिर पिंटू माली नामक युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. टी-104 अब तक तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. जिसे देखकर तो यही लगता है कि टी-104 का स्वभाव उग्र हो चुका है और यह इंसानी खून का प्यासा बन चुका है. टी-104 के स्वभाव में आए इस परिवर्तन को लेकर वन प्रशासन चिंतित है. हालांकि वाईल्ड लाईफ तथा एनटीसीए के विभागीय नियमों के अनुरूप अभी तक टी-104 को आदमखोर नहीं कहा जा सकता. विभागीय अधिकारियों की माने तो वन विभाग के नियमों के अनुरूप टी-104 अभी तक मैन हीटर नहीं है बल्कि इसे मैन किलर कहा जा सकता है.

पढ़ें- धौलपुर के वीलौनी पंचायत के जंगल में टाइगर की दस्तक से ग्रामीणो में दहशत

बता दें कि मैन हीटर उस बाघ को कहा जाता है जो अपने पारंपरिक शिकार को छोड़कर इंसानों को चुन-चुन कर मारे. जिसके इंसानी खून पूरी तरह से मुंह लग चुका हो. वहीं मैन किलर उस बाघ को कहा जाता है जिस बाघ की ओर से परिस्थिति वस इंसानों पर हमला किया गया हो. टी-104 की ओर से भले ही अब तक 3 लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका हो मगर वन विभाग के नियमानुसार विभागीय अधिकारी इसे अभी तक ना तो आदमखोर मान रहे हैं और ना ही मैन हीटर. टी-104 को अभी तक मैन किलर की श्रेणी में माना जा रहा है.

ट्रैकुलाइज होने के बाद टी-104 को छोड़ा जायेगा एनक्लोजर में

वन विभाग के सीसीएफ मनोज पाराशर ने बताया की टी-104 को जल्द ही ट्रैकुलाइज कर लिया जाएगा. विभागीय अधिकारियों के अनुसार टी-104 को इस बार रणथंभौर के आमली में बनाए गए एनक्लोजर में छोड़ा जाएगा ताकि और कोई इंसान इसका शिकार नहीं बन सके. टी-104 के स्वभाव में आए परिवर्तन को लेकर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि टी-104 अपनी नई टैरेटरी की तलाश में है. लेकिन रणथंभौर में अन्य शक्तिशाली बाघों के कारण वह टैरेटरी बनाने में सफल नहीं हो पाया और टैरेटरी की तालाश में कैलादेवी वन क्षेत्र का रुख कर लिया.

पढे़ं- वन विभाग ने टाइगर T-104 को किया ट्रैकुलाईज, काफी दिनों से दहशत में थे ग्रामीण

रणथंभौर के जंगलों से बाहर निकलने के बाद बाघ को आबादी क्षेत्रों के आसपास आसानी से शिकार मिलने के कारण यह बाघ अब जंगल की बजाय खुले खेतों और आबादी क्षेत्र की तरफ अधिक जा रहा है. टी-104 के स्वभाव में आए बदलाव को देखते हुऐ ही वन विभाग की ओर से इसे इस बार आमली स्थित एनक्लोजर में रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं ट्रैकुलाइज होने के बाद इसे एनक्लोजर में छोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details