चंडीगढ़:हरियाणा में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. कल से यानि 22 अप्रैल से हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. प्रदेश के स्कूलों में ये छुट्टियां 31 मई तक के लिए की गई हैं. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस बात का ऐलान किया है.
इससे पहले हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां पहले ही कर दी गई थी. लेकिन अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे थे. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पहले स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था.