चंडीगढ़:करीब 53 साल बाद एक बार फिर आज हरियाणा और पंजाब के सभी विधायक एक साथ विधानसभा में बैठे और हरियाणा और पंजाब का संयुक्त अधिवेशन हुआ.
पंजाब विधानसभा की तरफ से की गई सराहनीय पहल
पंजाब विधानसभा में बुलाए गए हरियाणा एवं पंजाब के संयुक्त सत्र के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक रघुबीर कादियान ने कहा कि ये अच्छी पहल थी. जिसमें देश के उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि यहां गुरुनानक देव की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया है और ये सराहनीय पहल पंजाब विधानसभा की तरफ से की गई है.
जानिए रघुबीर कादियान ने संयुक्त सत्र पर क्या कहा जाट आरक्षण पर बोले कादियान
वहीं हरियाणा विधानसभा के अंतिम दिन सदन में जाट आरक्षण आंदोलन के बीच निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने एवं मुकदमें दर्ज करने पर कादियान ने कहा कि इस दौरान कई बेगुनाहों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके इसमे कोई लेना देना नहीं था.
12 नवंबर को 550वां प्रकाश पर्व
आपको बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा 9 नवंबर को खुलने जा रहा है, 12 नवंबर को गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशपर्व है. इसलिए इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया था. पंजाब सरकार की ओर से गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. राज्य सरकार ने सुल्तानपुर लोधी में बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल होंगे. पहले जत्थे में 500 से अधिक श्रद्धालु करतारपुर साहिब जाएंगे.
ये भी पढ़ें: करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, साढ़े 5 हजार लोगों को किराया देगी मनोहर सरकार