हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में कर्फ्यू के पहले दिन से ही पुलिस दिखी सख्त

चंडीगढ़ में लॉकडाउन के सफल ना रहने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू लगाया गया और पहले दिन कर्फ्यू का पूरा असर शहर में देखने को मिल रहा है.

Chandigarh during curfew
Chandigarh during curfew

By

Published : Mar 24, 2020, 12:33 PM IST

चंडीगढ़: कर्फ्यू के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों पर चंडीगढ़ पुलिस सख्त नजर आ रही है. चंडीगढ़ के साथ लगते सीमाओं को चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से सील कर दिया गया है. चंडीगढ़, पंजाब और चंडीगढ़-हिमाचल बॉर्डर को पूरी तरह सील किया गया है और आने जाने वाले लोगों को गहन पूछताछ के बाद ही शहर में एंट्री दी जा रही है.

चंडीगढ़ में पूरी तरह से कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. शहर की सड़कें सुनसान हैं और सड़कों पर पुलिस की तरफ से कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान राशन और केमिस्ट की दुकानें खोलने की परमिशन दी गई थी मगर कर्फ्यू के दौरान पूरी तरह से शहर बंद है.

चंडीगढ़ में कर्फ्यू के पहले दिन से ही पुलिस सख्त.

ये भी पढ़िए-गन्नौर में लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दिए लोग

बेहद आवश्यक होने पर ही आने जाने वाले लोगों को आने जाने की परमिशन दी जा रही है. इसके अलावा बेवजह या बिना किस जरूरी कारण के सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस डंडे का सहारा ले रही है.

गौरतलब है कि कोरोना को रोकने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से 31 मार्च तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. शहर में कर्फ्यू के पहले चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से कोताही बरतने वालों पर सख्ती दिखाई जा रही है. वहीं लोग भी घरों से बाहर नजर नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details