चंडीगढ़: कर्फ्यू के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों पर चंडीगढ़ पुलिस सख्त नजर आ रही है. चंडीगढ़ के साथ लगते सीमाओं को चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से सील कर दिया गया है. चंडीगढ़, पंजाब और चंडीगढ़-हिमाचल बॉर्डर को पूरी तरह सील किया गया है और आने जाने वाले लोगों को गहन पूछताछ के बाद ही शहर में एंट्री दी जा रही है.
चंडीगढ़ में पूरी तरह से कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. शहर की सड़कें सुनसान हैं और सड़कों पर पुलिस की तरफ से कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान राशन और केमिस्ट की दुकानें खोलने की परमिशन दी गई थी मगर कर्फ्यू के दौरान पूरी तरह से शहर बंद है.
ये भी पढ़िए-गन्नौर में लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दिए लोग