हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अमीर बनने की चाहत में शराब की तस्करी करने लगा था कैब ड्राइवर, पुलिस ने धर दबोचा

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर (liquor smuggler) को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से शराब लाकर यूपी में बेचा करता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1000 क्वार्टर अवैध शराब (illegal liquor) के बरामद किए है.

police arrests liquor smuggler in delhi
अमीर बनने की चाहत में शराब की तस्करी करने लगा था कैब ड्राइवर, पुलिस ने धर दबोचा

By

Published : Aug 8, 2021, 10:23 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: शराब तस्करों (liquor smuggler) पर लगाम कसने के लिए पुलिस अब सख्त कदम उठाने लगी है. ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से शराब लेकर उत्तर प्रदेश में बेचा करता था. मिली जानकारी के अनुसार शाहदरा जिले की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 1000 क्वार्टर अवैध शराब (illegal liquor) बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेंद्र के तौर पर हुई है. वो दिल्ली से सटे यूपी के हापुड़ इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

शनिवार को जीटीबी एन्क्लेव थाना में तैनात हेड कांस्टेबल लताफत अली, सचिन और कॉन्स्टेबल गोविंदा की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी, इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि एक वैन में भारी मात्रा में अवैध शराब जीटीबी एंक्लेव से होते हुए यूपी ले जाई जा रही है.

अमीर बनने की चाहत में शराब की तस्करी करने लगा था कैब ड्राइवर, पुलिस ने धर दबोचा

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस का गोदाम पर छापा, 30 लाख रुपये का नकली कीटनाशक बरामद

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाकर संदिग्ध वैन को रोककर उसकी तलाशी ली. इस दौरान उस वैन में मौजूद 20 कार्टून में रखी 1000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. इसके बाद वैन चालक देवेंद्र के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें :इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 44 लाख के गोल्ड के साथ कनाडा का नागरिक गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो पेशे से ड्राइवर है और अमीर बनने की चाहत में वो शराब की तस्करी करने लगा. वो हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली से सटे यूपी के इलाको में बेचा करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details