चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. अब कोरोना वायरस ने कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी को अपनी चपेट में ले लिया है. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खुद सांसद ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर बताया कि, 'मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वो गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.'
बता दें कि सांसद नायब सैनी से सीएम मनोहर लाल ने रविवार को मुलाकात की थी. अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं. बताया जा रहा है कि सांसद से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था. फिर भी एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.