दिल्ली : कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद से मुलाकात करने के बाद भूपेंद्र हुड्डा पर सवाल (Bhupendra Hooda Ghulam Nabi Azad meeting) उठने लगे हैं. ये सवाल हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने उठाए (Kumari Selja on Bhupinder Hooda) हैं. कुमारी सैलजा ने कांग्रेस आलाकमान को बकायदा चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत की है. सैलजा ने चिट्ठी में मांग की है कि हुड्डा को इस संबंध में नोटिस जारी किया जाना चाहिए.
कुमारी सैलजा ने की हुड्डा की शिकायत- हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुलाम नबी आजाद से मुलाकात को लेकर कुमारी सैलजा ने पार्टी आलाकमान को चिट्ठी लिखी है. सैलजा ने कहा है कि इस मुलाकात के मायने थे और वो क्यों उनसे मिलने गए. हुड्डा से इसका जवाब लेने के लिए पार्टी की ओर से नोटिस भेजा जाना चाहिए. सैलजा ने कहा कि नेताओं के ऐसे कदम पार्टी को कमजोर करते हैं, आज पार्टी के कार्यकर्ता कन्फ्यूजन की स्थिति में हैं. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान द्वारा इसे व्यक्तिगत मुलाकात बताने पर सैलजा ने कहा कि उनके इतना भर कहने से कुछ नहीं होता. हुड्डा को इसका जवाब देना चाहिए और मैं हरियाणा कांग्रेस की मजबूती के लिए ऐसे कदम आगे भी उठाती रहूंगी.
इस मुलाकात को लेकर हुड्डा पर एक्शन के लिए कुमारी सैलजा ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल (Kumari selja writes to aicc in charge) को चिट्ठी लिखी है. सैलजा की मांग है कि इस मुलाकात को लेकर हुड्डा को कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए.