चंडीगढ़: इनेलो के 4 विधायकों के दल बदल के मामले में मंगलवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर के सामने सुनवाई हुई. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 3 सितंबर की अगली तिथि सुनिश्चित कर दी गई है, जो कि सुनवाई की आखिरी तारीख होगी.
जेजेपी को सपोर्ट करने वाले चार विधायकों के खिलाफ विधानसभा में हुई सुनवाई, देखें वीडियो मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में हुई सुनवाई में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला मौजूद रहे. वहीं विधायक पृथ्वी नंबरदार और अनूप धानक भी मौजूद रहे. स्पीकर के सामने दोनों पक्षों ने तथ्यों के साथ अपना-अपना पक्ष रखा.
ये भी पढ़ें- कुलदीप बिश्नोई पर IT की बड़ी कार्रवाई, गुरुग्राम में 150 करोड़ की संपत्ति अटैच
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने सुनवाई के बाद बताया कि इस मामले में पृथ्वी नंबरदार और अनूप धानक ने वकील के जरिए पक्ष रखने के लिए कहा है. जिसकी अनुमति उन्हें दे दी गई है. वहीं नैना चौटाला और राजदीप फौगाट किन्ही कारणों के चलते आज पेश नहीं हो सके.
वहीं दूसरी ओर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जेजेपी और बीजेपी में शामिल हुए पार्टी के विधायकों को एक बार फिर से गद्दार बताते हुए कहा कि अगर ये विधायक जनता के बीच जाकर सार्वजनिक माफी मांगते हैं तो उसके बाद इनके विधानसभा क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह लेकर इनको माफ करने पर विचार किया जा सकता है.
अभय ने कहा कि अब 3 सितंबर को स्पीकर की कोर्ट में फिर सुनवाई है. चौटाला ने कहा कि रणबीर गंगवा, केहर सिंह रावत और नसीम अहमद के मामले को हाई कोर्ट लेकर जाएंगे. अभय ने कहा इन तीनों ने बिना इस्तीफा दिए बीजेपी ज्वॉइन की जबकि स्पीकर के मुताबिक उनका इस्तीफा आ चुका था. अभय ने कहा कि इन तीनों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर वो हाईकोर्ट जाएंगे.