हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 11 am 7 April
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 7, 2021, 11:01 AM IST

1.हिसार के मय्यड़ टोल पर आज महिला किसानों की महापंचायत

सिरसा हाइवे के चिकनवास टोल पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना लगातार जारी है. वहीं आज मय्यड़ टोल पर महिलाओं की महापंचायत होने वाली है. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

2.रोहतक के दीपक कुमार का शूटिंग में टोक्यो ओलंपिक के लिए हुआ सिलेक्शन

जापान में इस साल होने वाले ओलंपिक गेम्स के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में दीपक कुमार का चयन भारतीय टीम में किया गया है. उनके चयन की घोषणा दिल्ली में की गई. जैसे ही यह सूचना रोहतक पहुंची वैसे ही ओल्याण शूटिंग एकेडमी में खुशी की लहर दौड़ गई

3.सोनीपत में फिर फूटा कोरोना बम, मंगलवार को सामने आए 170 नए मामले

सोनीपत जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16199 पहुंच गया. सोनीपत जिले में मंगलवार को कोरोना के एक साथ 170 नए मरीज सामने आए. वहीं सोनीपत में कोविड 19 से मौत का आंकड़ा 88 हो गया.

4.फसल खरीद के बीच 8 अप्रैल से हड़ताल पर जा सकते हैं आढती, मनोहर सरकार को मिला अल्टीमेटम

हरियाणा में अब आढती एसोसिएशन ने मनोहर सरकार के सामने अपनी कुछ मांगे रखी हैं. जिन्हें पूरा करने के लिए उन्होंने सरकार को दो दिन का समय दिया है. एसोसिएशन के मुताबिक अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो आढती 8 अप्रैल से हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

5.सिरसा: पिछले दो दिन में 10 हजार लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, दो लाख 32 हजार का लक्ष्य

सिरसा जिले में पिछले 2 दिनों में स्वास्थ्य विभाग ने मेगा ड्राइव अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वक़्त वैक्सीनेशन लगाई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 से 59 साल के उम्र के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई गई है.

6.सिरसा: 59 खरीद केंद्रों पर दो दिन में हजारों क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद

सिरसा जिले में गेहूं की खरीद के लिए जिला प्रशासन ने 59 खरीद केंद्र बनाए हैं. जहां प्रशासन मंडियों में उचित व्यवस्था होने का दावा भी कर रहा है. बात की जाए सिरसा जिला प्रशासन ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 7 स्टेशन बनाए गए हैं.

7.पैसों के खातिर जीजा ने साले को पत्थरों से कुचल कर उतारा मौत के घाट

पैसों के लेनदेन को लेकर अपने साले की हत्या करने वाले आरोपी जीजा को गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बीती 28 मार्च को गुरुगाम के सेक्टर 47 इलाके में अपने साले को पहले तो शराब पीने बुलाया और शराब पीते समय 4 लाख रुपये के लेनदेन की बात करते हुए पत्थरों से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया

8.गुरुग्राम शुभम हत्याकांड: हथियार मुहैया करवाने वाला शख्स गिरफ्तार, अवैध हथियारों का जखीरा हुआ बरामद

गुरुग्राम पुलिस ने शुभम हत्याकांड मामले में हत्या के लिए हथियार मुहैया करवाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पहले ही हत्या के तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है.

9.यमुनानगर के हर्बल पार्क में हुई मारपीट मामले में एसपी ऑफिस पहुंचा आरोपी पक्ष

यमुनानगर के हर्बल पार्क में होली के दिन हुई मारपीट के मामले में आर्म्स एक्ट की धारा लगाने के विरोध में आरोपी पक्ष एसपी ऑफिस पहुंचा. आरोपी पक्ष ने पुलिस पर 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया.

10.उत्तराखंड का कुख्यात बदमाश 3 साल से पहचान छिपाकर रह रहा था गुरुग्राम में, अब ऐसे आया गिरफ्त में

उत्तराखंड STF ने हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-93 से वांडेट गैंगस्टर कुणाल सैनी को गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर कुणाल सैनी के खिलाफ गिरोह बनाकर लूट सहित कई मुकदमा दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details