6. हॉकी खिलाड़ी का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत, शर्मिला बोलीं- ऐसा लग रहा है जैसे गोल्ड मेडल जीतकर आई हूं
हिसार: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में इतिहास रच महिला हॉकी को एक नए मुकाम पर ले जाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) की सदस्य शर्मिला गोदारा (Sharmila Godara) का अपने घर यानी हिसार पहुंच चुकी है. शर्मिला के घर पहुंचने पर उनके परिजनों और ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. लोगों ने शर्मिला को फूल मनाएं पहनाकर और ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया.
7. विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
हरियाणा में एक बार फिर एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों महिला के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि महिला के पति के नाजायज संबंधों के चलते उसकी हत्या की गई है.
8. हरियाणा में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, धौंस दिखाकर लगा रहा सरकारी खजाने को चूना
गुरुग्राम में पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर (Fake police inspector arrested) गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के पास हरियाणा पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड (fake id card) भी मिला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी आईडी कार्ड टोल टैक्स के भुगतान और रौब दिखाने के लिए बनवाया हुआ था.
9. दो महीने से बंद पड़ा है इस हाईवे का काम, दुकानदारों के लिए बना भारी मुसीबत
पानीपत से रोहतक तक बनाये जा रहे फोर लेन हाईवे (Panipat Rohtak four lane highway) का काम रुक जाने से स्थानीय लोग काफी परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों को हो रही है क्योंकि सड़क के दोनों तरफ गढ्ढे खुदे हुए हैं जिसकी वजह से ग्राहक नहीं आ रहें हैं.
10. हरियाणा में तेज अंधड़ और बारिश से पकी हुई फसल बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा
बुधवार रात आए तेज अंधड़ के कारण चरखी दादरी के कई इलाकों में खरीफ की फसलों में खासा नुकसान हुआ है. तेज अंधड़ और बारिश के चलते रामबास, रुदडौल, बेरला, मांढी, उमरवास, जीतपुरा, हुई, जगरामबास, हड़ौदी, डोहकादीना समेत दर्जनों अन्य गांवों में कपास और बाजरे की फसल बर्बाद हो गई है.