हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top news
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 12, 2020, 1:11 PM IST

1. चाह कर भी टोल प्लाजा फ्री नहीं करवा पाएंगे किसान, ये है बड़ी वजह

किसानों की ओर से आज टोल प्लाजा फ्री किए जा रहे हैं. कई जगहों पर टोल प्लाजा जनता के लिए फ्री भी किए जा चुके हैं, लेकिन किसानों का ये आंदोलन गाड़ियों में लगे फास्टैग की वजह से बेअसर हो सकता है.

2. सैकड़ों किसान पंजाब से हरियाणा में हो सकते हैं दाखिल, शंभू बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाई गई

भारी संख्या में पंजाब से ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान हरियाणा में प्रवेश कर सकते हैं. जिसके लिए अंबाला स्थित शंभु बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स और कड़े बंदोबस्त किए हैं गए हैं, ताकि उन्हें हरियाणा में प्रवेश करने से रोका जा सके.

3.करनाल में आधी रात में किसानों ने फ्री कराया बसताड़ा टोल

करनाल के बसताड़ा टोल को किसानों ने फ्री करा दिया है. किसान रात के 12 बजे ही टोल पर पहुंच गए थे. जिसके बाद उन्होंने टोल को लोगों के लिए फ्री कर दिया.

4.हिसार के मय्यड़ टोल प्लाजा को किसानों ने फ्री कराया

किसानों की ओर से मय्यड़ टोल प्लाजा को फ्री कराया गया है. किसानों ने ये टोल जनता के लिए फ्री में खोल दिया है. ये टोल प्लाजा पंजाब और राजस्थान को दिल्ली से जोड़ता है.

5.पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने प्रेस वार्ता कर केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने किसानो के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगें मान लेनी चाहिए.

6.पलवल: किसानों का समर्थन करने धरनास्थल पर पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू

महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू किसानों का समर्थन करने पलवल पहुंचे. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये काले कानून सरकार अंबानी और अडानी जैसे लोगों के लिए लेकर आई है.

7.कंगना रनौत हमारे बुजुर्गों के बारे में कुछ बोले उसकी औकात नहीं- रणजीत बावा

कंगना पर निशाना साधते हुए रणजीत बावा ने कहा कि कंगना की औकात नहीं है कि वो हमारे बुजुर्गों के बारे में कुछ बोले. हम पंजाबियों ने उसकी औकात उसको याद दिला दी है.

8.पिंजौर सेब मंडी के दूसरे चरण के मास्टर प्लान को मिली मंजूरी

पंचकूला जिले में एशिया की सबसे बड़ी एप्पल मार्केट यानि सेब मंडी बनने जा रही है. मंडी के दूसरे चरण के मास्टर प्लान को मंजूरी मिल गई है.

9.BSP हरियाणा में अकेले लड़ेगी निकाय चुनाव

अंबाला में प्रेस वार्ता कर बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष गुरमुख से कहा कि तीनों नगर निगम के चुनावों में बीएपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ेगी.

10.'सिटी ब्यूटीफुल' में स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट शुरू, अब 10 रुपये में घूम सकेंगे चंडीगढ़

सिटी ब्यूटीफुल में अब स्मार्ट साइकिल युग की शुरुआत हो गई है. लोग ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग करें इसलिए स्मार्ट सिटी ने 'स्मार्ट बाइक' प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है. इसके लिए 25 डॉकिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details