हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गोवर्धन पूजा आज, जानें क्या है महत्व? और पूजन की सही विधि

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन गोधन मतलब गाय की पूजा की जाती है.

देशभर में मनाया जा रहा गोवर्धन पूजा का उत्सव,

By

Published : Oct 28, 2019, 9:33 AM IST

चंडीगढ़:आज धूमधाम से लोग गोवर्धन की पूजा कर रहे हैं. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन गोधन मतलब गाय की पूजा की जाती है. हिंदू मान्यता अनुसार गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. जिस तरह देवी लक्ष्मी सुख और समृद्धि प्रदान करती हैं उसी तरह गौमाता हमें स्वास्थ्य रूपी धन प्रदान करती हैं.

गोवर्धन पूजा

श्री कृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से की ब्रजवासियों की रक्षा
मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठाकर ब्रजवासियों की इंद्र के प्रकोप से रक्षा की थी और सभी को गोवर्धन पूजा करने को कहा. जानिए

गोवर्धन पूजा

गोवर्धन पूजा विधि और कथा:

  • गोवर्द्धन पूजा तिथि, शुभ मुहूर्त
  • प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: सुबह 09 बजकर 08 मिनट से (28 अक्टूबर)
  • प्रतिपदा तिथि समाप्‍त: सुबह 9 बजकर 13 मिनट तक (29 अक्टूबर)
  • गोवर्द्धन पूजा मुहूर्त: दोपहर 03 बजकर 23 मिनट से शाम 05 बजकर 36 मिनट तक
    गोवर्धन पूजा

कैसे करें गोवर्धन पूजा
इस दिन गाय के गोबर से गोवर्धन की मनुष्य स्वरूप आकृति बनायी जाती है और शाम के समय सोलह उपचारों के साथ उसकी पूजा की जाती है. कुछ जगहों पर पर्वत के समान आकृति बनाकर भी गोवर्धन की पूजा की जाती है. आज के दिन गोवर्धन बनाकर उसे फूल आदि से सजाना चाहिए और शाम को उचित विधि से धूप-दीप, खील-बताशे से गोवर्धन की पूजा करके, उसके चारों ओर सात परिक्रमा लगानी चाहिए.

वैसे तो मथुरा स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाने का विधान है, लेकिन जो लोग वहां नहीं जा सकते, वो घर पर ही आज के दिन गोवर्धन की पूजा करके उसकी परिक्रमा कर सकते हैं.इससे वास्तविक गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा के समान ही फल मिलता है. इससे जीवन की गति कभी कम नहीं होती और यात्रा सुगम होती है.

अन्नकूट का प्रसाद
गोवर्धन पूजा को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. स्मृतिकौस्तुभ के पृष्ठ 174 पर इसका जिक्र मिलता है. इस दिन घरों व मन्दिरों में अन्नकूट के रूप में कढ़ी, चावल, बाजरा और हरी सब्जियां मिलाकर बनाया गया भोजन खाने की और प्रसाद के रूप में बांटने की परंपरा है. कहते हैं आज के दिन जो व्यक्ति गोवर्धन के प्रसाद के रूप में ये सब चीजे खाता है और दूसरों को भी खिलाता है या दान करता है, उसके घर में अन्न के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.

गोवर्धन की कथा:

एक समय की बात है श्रीकृष्ण अपने मित्र ग्वालों के साथ पशु चराते हुए गोवर्धन पर्वत जा पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि बहुत से लोग एक उत्सव मना रहे थे. श्रीकृष्ण ने इसका कारण जानना चाहा तो वहाँ उपस्थित गोपियों ने उन्हें कहा कि आज यहाँ मेघ व देवों के स्वामी इंद्रदेव की पूजा होगी और फिर इंद्रदेव प्रसन्न होकर वर्षा करेंगे, फलस्वरूप खेतों में अन्न उत्पन्न होगा और ब्रजवासियों का भरण-पोषण होगा. यह सुन श्रीकृष्ण सबसे बोले कि इंद्र से अधिक शक्तिशाली तो गोवर्धन पर्वत है जिनके कारण यहाँ वर्षा होती है और सबको इंद्र से भी बलशाली गोवर्धन का पूजन करना चाहिए.

श्रीकृष्ण की बात से सहमत होकर सभी गोवर्धन की पूजा करने लगे. जब यह बात इंद्रदेव को पता चली तो उन्होंने क्रोधित होकर मेघों को आज्ञा दी कि वे गोकुल में जाकर मूसलाधार बारिश करें. भयावह बारिश से भयभीत होकर सभी गोप-ग्वाले श्रीकृष्ण के पास गए. यह जान श्रीकृष्ण ने सबको गोवर्धन-पर्वत की शरण में चलने के लिए कहा. सभी गोप-ग्वाले अपने पशुओं समेत गोवर्धन की तराई में आ गए.

तत्पश्चात श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठिका अंगुली पर उठाकर छाते-सा तान दिया. इन्द्रदेव के मेघ सात दिन तक निरंतर बरसते रहें किन्तु श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र के प्रभाव से ब्रजवासियों पर जल की एक बूंद भी नहीं पड़ी. यह अद्भुत चमत्कार देखकर इन्द्रदेव असमंजस में पड़ गए. तब ब्रह्माजी ने उन्हें बताया कि श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के अवतार है. सत्य जान इंद्रदेव श्रीकृष्ण से क्षमायाचना करने लगे.

श्रीकृष्ण के इन्द्रदेव को अहंकार को चूर-चूर कर दिया था अतः में उन्होंने इन्द्रदेव को क्षमा किया और सातवें दिन गोवर्धन पर्वत को भूमितल पर रखा और ब्रजवासियों से कहा कि अब वे हर वर्ष गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट का पर्व मनाए. तभी से यह पर्व प्रचलित है और आज भी पूर्ण श्रद्धाभक्ति से मनाया जाता है.

गोवर्धन आरती :
श्री गोवर्धन महाराज, ओ महाराज, तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ।
तोपे पान चढ़े तोपे फूल चढ़े, तोपे चढ़े दूध की धार।
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ।
तेरी सात कोस की परिकम्मा, और चकलेश्वर विश्राम तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ।
तेरे गले में कण्ठा साज रहेओ, ठोड़ी पे हीरा लाल।
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ।
तेरे कानन कुण्डल चमक रहेओ, तेरी झाँकी बनी विशाल।
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ।
गिरिराज धरण प्रभु तेरी शरण।
करो भक्त का बेड़ा पार तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ।
गोवर्धन पूजा मंत्र : गोवर्धन धराधार गोकुल त्राणकारक। विष्णुबाहु कृतोच्छ्राय गवां कोटिप्रभो भव।।

ये भी पढ़ें: लगातार दूसरी बार सीएम बनने पर मनोहर लाल के पैतृक गांव में ऐसे मनाई गई खुशियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details